देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अब दिल्ली वासी दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतल लेकर भी सफर कर सकते हैं। हालांकि दिल्ली मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीने पर पाबंदी रहेगी इसके अलावा अगर दूसरे यात्री से यात्रा के दौरान शराब के नशे में अर्मायदित व्यवहार करते हुए पाया जाएगा तो उनके खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नमस्ते। हाँ, दिल्ली मेट्रो में शराब की 2 सीलबंद बोतलों को ले जाने की अनुमति है।
Two sealed bottles of alcohol per person are permitted to be carried inside Delhi Metro, according to revised norms. However, drinking alcohol inside metro premises is still strictly prohibited.https://t.co/uOAwBWRrMc pic.twitter.com/12l0PGs6gb
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2023
हालांकि शराब के शौकीनों के लिए यह अच्छी खबर है मगर उतनी ही दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को यह हैरान कर देने वाली खबर है। इससे पहले हम आपको बता दें कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
गुरुवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) डीएमआरसी ने इस संबंध में नियमों में बदलाव करते हुए बड़ा फैसला लिया। DMRC ने यात्रियों को पैसेंजर मेट्रो में सीलबंद शराब की दो बोलतों को साथ ले जाने की अनुमति दे दी। DMRC ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो के नियमों में बदलाव करते हुए कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्रावधानों के अनुरूप दिल्ली मेट्रो में अब से प्रति व्यक्ति को शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति है।
CISF और DMRC की एक कमिटी ने अपने पहले के आदेश की समीक्षा करने के बाद ये फैसला किया है इससे पहले एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब की सीलबंद बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी पर अब नए आदेश के तहत सभी मेट्रो लाइन पर यह नियम लागू होगा।
दरअसल, ट्विटर पर पॉलीमैथ नाम के एक शख्स ने DMRC के टैग करते हुए एक सवाल पूछा था कि क्या ब्लू लाइन मेट्रो में शराब की बोतल ले जा सकते हैं। इसी सवाल के जवाब में DMRC ने जवाब देते हुए कहा कि हां, दिल्ली मेट्रो में दो सीलबंद बोतल शराब ले जाने की इजाजत है।