बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल के गिरने के बाद सियासत तेज हो गई। जहां विपक्षी पार्टी भाजपा ने बिहार की सत्ता पक्ष पार्टी को घेरा वहीं बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पुल को भाजपा ने तोड़ा है। हम पुल बना रहे हैं और वे(भाजपा) इसे गिरा रहे हैं।
उधर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती। उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते। जब से वो अध्यक्ष बने हैं उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है… राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है… जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे तब तक इनका(भाजपा) स्वार्थ सिद्ध नहीं होता।
बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पुल को भाजपा ने तोड़ा है। हम पुल बना रहे हैं और वे(भाजपा) इसे गिरा रहे हैं।
#WATCH जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती। उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते। जब से वो अध्यक्ष बने हैं उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है… राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है… जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे… https://t.co/rPjzcgqjOD pic.twitter.com/pQHDcxdMQ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
इससे पहले हम आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह, गाजियाबाद में कहा कि बिहार सरकार से पूछना पड़ेगा कि इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया, किसने गुणवत्ता की जांच नहीं की। ये शर्मनाक बात है।
उधर भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है। आप(राहुल गांधी) कहते हैं कि आप मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं।
दूसरी ओर भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इंजीनियर्स को हटाया गया है, कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई होगी। हमें पहले ही इसपर शक था। नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा। हमारी कोशिश है कि यह निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा हो।
मामले की जांच हो रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी…जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी… IIT रुड़की पहले ही जांच कर रही है। अब CBI वाले इंजीनियर तो है नहीं।
बता दें कि बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढहने के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई।