देश के राज्य बिहार के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप पर अब तमिलनाडु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनीष कश्यप पर एनएसए (NSA) लगाया गया है। मनीष कश्यप को बिहार के मजदूरों पर तमिलनाडु में हमले किए जाने के फेक वीडियो पोस्ट करने का आरोप है।वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष को मदुरै कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।
आर्थिक अपराध थाना, बिहार, पटना में पंजीकृत किये गये काण्ड के आधार पर बिहार पुलिस मुख्यालय दिनांक 04.04.2023 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया गया कि …
वादी श्री निशान्त वर्मा, थाना-आनन्द नगर अहमदाबाद, गुजरात से प्राप्त आवेदन के आधार पर आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-06/2023, दिनांक-03.04.2023, धारा-153ए (2)/295/506/120 (बी) भा0द0वि० एवं धारा-67 आई0टी0 एक्ट 2000 के अंतर्गत प्रा० अभि० मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी ( यू-ट्यूबर), रवि पुरी एवं अमित सिंह के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है।
वादी श्री निशान्त वर्मा, विश्लेषक एवं कार्यकर्त्ता के आवेदन में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी ( यू-ट्यूबर), रवि पुरी एवं अमित सिंह के विरूद्ध कई गंभीर अपराधों में संलिप्तता की स्वीकारोक्ति का आरोप लगाया गया है। आवेदक के द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा एक धर्म विशेष एवं राष्ट्रपिता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की गई है। वादी द्वारा प्रस्तुत किए गए पेन ड्राईव (साक्ष्य) का प्रस्तुति सह जप्त सूची बनाया गया है तथा इस काण्ड के अनुसंधान का प्रभार पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ सन ऑफ बिहार ( यू-ट्यूबर) एवं अन्य के विरूद्ध भी पूर्व में आर्थिक अपराध थाना में तीन काण्ड प्रतिवेदित किए जा चुके हैं एवं तमिलनाडु राज्य में भी इनके विरूद्ध कई काण्ड प्रतिवेदित हुए हैं। मनीष कश्यप न्यायिक हिरासत में हैं तथा वर्तमान में तमिलनाडु के काण्डों में अग्रिम कार्रवाई करने हेतु तमिलनाडु पुलिस द्वारा साथ ले जाया गया है।
टीवी न्यूज चैनल आज तक की न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि NSA लगाना पूरी तरह से ग़लत है. कोई युवा अगर कोई गलती करता है तो आप उसे सुधारें, सख़्ती करें. बजाय कि उसके उपर NSA लगाकर उसका पूरा करियर बर्बाद कर दें-
NSA लगाना पूरी तरह से ग़लत है. कोई युवा अगर कोई गलती करता है तो आप उसे सुधारें, सख़्ती करें. बजाय कि उसके उपर NSA लगाकर उसका पूरा करियर बर्बाद कर दें- https://t.co/iDe2tqIpDR
— Chitra Tripathi (@chitraaum) April 6, 2023
चित्रा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई…
संजय शर्मा ने लिखा कि मॉफ कीजियेगा ! पूरे राज्य में तनाव पैदा करने की साज़िश थी यह ! यह शख़्स कोई पत्रकार नही ! पत्रकार होता तो खु़लेआम एक समुदाय के लोगों की हत्या की बात नहीं करता ! इसका दिमाग़ ज़हर से भरा हुआ है ! अच्छा होता ऐसा ख़्याल कप्पन के लिये आया होता जो एक दलित लड़की की बेरहमी से की गयी हत्या की रिपोर्टिंग करने आया था !
मॉफ कीजियेगा ! पूरे राज्य में तनाव पैदा करने की साज़िश थी यह ! यह शख़्स कोई पत्रकार नही ! पत्रकार होता तो खु़लेआम एक समुदाय के लोगों की हत्या की बात नहीं करता ! इसका दिमाग़ ज़हर से भरा हुआ है ! अच्छा होता ऐसा ख़्याल कप्पन के लिये आया होता जो एक दलित लड़की की बेरहमी से की गयी…
— Sanjay sharma (@Editor__Sanjay) April 6, 2023
Sadiq ने लिखा कि लानत है तुझ जैसे पत्रकार पर गांधी जी के मरने पर ये जशन मनाता था। उसका सपोर्ट करती है। दो स्टेट के लोगों में नफ़रत करा रहा।
Roshan ने लिखा कि कुछ ग़लत नहीं है l बहुत अच्छा हुआ l दो राज्यों की शांति भंग करने का साजिश रच रहा था l धन्यवाद है पुलिस का वक़्त रहते सब कुछ कंट्रोल में कर लिया नहीं तो बहुत भयानक दंगे होते l
अगर एक राज्य में भाजपा और दूसरे में RJD+ JDU होती तो पक्का है दंगे होते ही होते और यह दंगाई बच निकलता
आकाश अंबर ने लिखा कि माफ कीजियेगा, पूरे राज्य में तनाव पैदा करने की साज़िश थी, यह शख़्स कोई पत्रकार नही। पत्रकार होता तो खु़लेआम इतनी बड़ी प्लानिंग करके न बैठा होता, इसका दिमाग़ ज़हर से भरा हुआ है। ये समाज के लिए ही खतरनाक है।
Shakeel ने लिखा कि लेकिन जरा आप गौर कीजिए दो राज्यों की इस ब्यक्ती ने शांति भी भंग कराया उथल पुथल भी मचाया और जान-माल का भी नुक्सान कराया आगे ऐसी घटनाओं के संभावनाओ को समाप्त करने के लिए कठोर सजा जरुरी है दंगा क्यों बंद नहीं हो रहा दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण।