बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन से ठीक पहले मेगा ब्रिज की अप्रोच सड़क टूट गई है. छपरा में बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड ध्वस्त हो गई है. इस पुल की लागत 509 करोड़ रुपए है और सीएम नीतीश कुमार आज इसका उद्घाटन करने वाले हैं.
गोपालगंज का बंगरा घाट का पुल जो CM द्वारा उद्घाटन के पहले ही टूट गया!
अब BJP-JDU वाले हल्ला करेंगे कि पुल नहीं अप्रोच रोड टूटा है जैसे अप्रोच रोड विपक्ष ने बनाया हो!
CM फिर भी उद्घाटन करेंगे क्योंकि वो आजकल किसी भी नई, पुरानी, जर्जर, टूटी चीज़ों का उद्घाटन करने को आमादा हैं! https://t.co/ebuepqR3Fe pic.twitter.com/ALwJPQAsoT
— RJD Gopalganj (@gopalganj_RJD) August 12, 2020
बताया जा रहा है कि गोपालगंज के बैकुंठपुर में 07 जगहों पर सारण बांध टूटा था. इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 05 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दो से अधिक जेसीबी मशीन और सैकड़ों मजदूरों को मरम्मत के काम पर लगाया गया है।
सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की यह अप्रोच पथ आज से 12 दिन पहले टुटा था. इस टूटे अप्रोच पथ को दोबारा मोटरेबल करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन आश्चर्य की बात है की अभी यह अप्रोच पथ बना भी नहीं और अधिकारी सीएम से आननफानन में उद्घाटन करवाना चाहते हैं.
गोपालगंज आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि ‘गोपालगंज का बंगरा घाट का पुल जो सीएम द्वारा उद्घाटन के पहले ही टूट गया। अब भाजपा-जेडीयू वाले हल्ला करेंगे कि पुल नहीं अप्रोच रोड टूटा है जैसे अप्रोच रोड विपक्ष ने बनाया हो। सीएम फिर भी उद्घाटन करेंगे क्योंकि वो आजकल किसी भी नई, पुरानी, जर्जर, टूटी चीजों का उद्घाटन करने को आमादा हैं!’
वीडियो में देखिए। पटना में बैठकर 509 करोड़ की लागत के जिस पुल का अभी नीतीश कुमार जी उद्घाटन कर रहे है उसका पहुँच पथ वास्तविक लोकेशन पर धँस रहा है।अब इससे ज़्यादा भ्रष्टाचार का बड़ा सबूत क्या होगा?कोई पुल उद्घाटन के दिन,कोई उद्घाटन के पहले और कोई उद्घाटन के 29 दिन बाद टूट जाता है। pic.twitter.com/LVvfXmuZCi
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 12, 2020