बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान चला रहा पर जमुई में चार बजे मतदान खत्म हो गया। इस सीट करीब 50 प्रतिशत वोटिंग बताई जा रही है। इस सीट पर यादव, मुस्लिम और राजपूत निर्णायक भूमिका में है। इस बार के चुनाव में 2.89 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1.53 लाख पुरुष और 1.36 लाख महिला मतदाता हैं।
कोरोना संकट के दौरान देश में पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है, जिनमें 952 पुरुष तथा 114 महिलाएं हैं। इस चरण में कुल 1354 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा था।
चुनाव मैदान में सबसे कम प्रत्याशी बांका जिले के कटोरिया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या गया टाउन में है। 28 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग में 31,371 मतदान केंद्रों पर 2,14,84,787 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।