चिराग पासवान ने कहा शराब बंदी की समीक्षा क्यों नहीं की जा रही है? क्या बिहार में शराब की तस्करी नहीं चल रही है? हर कोई इसे प्राप्त कर रहा है। सरकार और प्रशंसा टकरा रहे हैं।
Why is liquor ban not being reviewed? Is liquor smuggling not going on? Everyone is getting it. Govt & admn are colluding. There is not one minister in Bihar govt who doesn't know about it. If you don't want to review it, it means you yourself are involved: Chirag Paswan, LJP pic.twitter.com/kre6CIAK4B
— ANI (@ANI) October 26, 2020
चिराग पासवान ने कहा शराब बंदी की समीक्षा होनी चाहिए, बिहार में शराब बहुत आसानी से हर कोई इसे प्राप्त कर रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि बिहार सरकार में एक भी मंत्री ऐसा नहीं है जो इसके बारे में नहीं जानता हो, लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करी हो रहा है। यदि सरकार इसकी समीक्षा नहीं करना चाहती है, तो इसका मतलब है कि सरकार स्वयं इसमें शामिल हैं।
सरकार बनी तो कराएंगे सात निश्चय घोटाला की जांच
#WATCH Chirag Paswan is making a promise to you today – the corruption in '7 Nischay' (scheme) will be probed when LJP comes to power & those at fault, whether it is CM or any official, will be sent to jail: LJP chief Chirag Paswan at a campaign in Dumraon, Buxar#BiharElections pic.twitter.com/emtgyvtTdA
— ANI (@ANI) October 25, 2020
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय कार्यक्रम में भारी घोटाला हुआ है। यह कायक्रम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। एजेपी की सरकार बनी तो इस भ्रष्टाचार की जांच करा दाेषियों को सजा दिलाई जाएगी। यह भ्रष्टाचार किसी अधिकारी ने किया हो या खुद मुख्यमंत्री ने, कोई दोषी नहीं बचेगा।