पुवायाँ ,शाहजहाँपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मास्टर गुरजीत सिंह ने कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला।
कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगस्त क्रांति के अवसर बढ़ती हुई महंगाई, महिला अपराध,देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के साथ पैदल मार्च निकाला
यह पैदल मार्च पुवायाँ बाजार से होते हुए राजीव चौक तक निकाला गया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आयी है कमर तोड़ महंगाई लाई है। सत्ता में बैठे लोगों ने जनता से झूठे वादे करके सरकार तो बना ली लेकिन अब देश के सामने समस्याओं का अंबार है जिसमें वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है।
किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मास्टर गुरजीत सिंह ने कहा कि अब की चुनाव में मंहगाई का मुद्दा रहेगा । महंगाई की मार अब नहीं चलेगी साथ ही भाजपा सरकार में महिला अपराध अपनी चरम सीमा पर है।
पुवांया ब्लाक अध्यक्ष अरुणोद मिश्रा ने कहा रोज़गार मांगने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं की संपत्ति कुर्क करने की धमकी दे रहे है।
इससे शर्मनाक बयान नही हो सकता प्रियंका गांधी हर वर्ग की आवाज़ लगातार उठा रही है।
पैदल मार्च में कांग्रेस के महासचिव सतेन्दर त्रिवेदी , आशीष, सियाराम,आलोक, करनवीर,विजय,इक़बाल, संजीव आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।