लखनऊ दिल्ली हाईवे पर स्थित उल्हासनगर क्रॉसिंग पर दिन पर दिन क्रॉसिंग पर जाम लगता चला जा रहा है, जिससे समस्त जनता परेशान हो रही है, आज भी लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम दोनों तरफ लगा हुआ है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही में काफी ज्यादा समस्या हो रही है 10-12 सालों से एक पुल बनने को हो रहा है।
कई सरकारें आई और चली गई लेकिन अभी तक इस पुल का काम को पूरा नहीं हो पाया है, ऐसा लगता है कि सरकारें इस पुल का निर्माण शुरू करवा के भूल गयी है।
कई किलोमीटर लंबे जाम से जूझते हुए सवारी अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं, कोई भी नेता अधिकारी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, यह पुल कब तक बनेगा कब तक नहीं बनेगा कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।