राष्ट्रपति भवन में स्थित अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित मुगल गार्डन का नाम अब बदल गया है अब यह उद्यान अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि हर साल स्प्रिंग सीजन में इसे जनता जनार्दन के लिए खोला जाता है।
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल उद्यान का नाम बदलने को लेकर विपक्ष की ओर से राजनीतिक तनातनी शुरू हो गई। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मुगल गार्डन का नाम बदलने की कड़ी निंदा करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला।
अल्वी ने कहा, “बीजेपी सरकार की ये आदत है, शहरों का, सड़क का नाम बदलते हैं। मोदी सरकार ने विशेष तौर से हिंदुओं को खुश करने के लिए अब गार्डन का नाम भी बदल दिया।” उन्हों ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मोदी को महात्मा गांधी बना दिया जाए।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में कहा कि देश के लिए बहुत प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्रपति भवन के बगीचे का नाम मुगल गार्डन से बदलकर अमृत उद्यान हो गया है। आप सोचेंगे की नाम में क्या रखा है मगर नाम में बहुत कुछ रखा है, खासतौर पर तब, जब देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हो।
देश के लिए बहुत प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्रपति भवन के बगीचे का नाम मुगल गार्डन से बदलकर अमृत उद्यान हो गया है। आप सोचेंगे की नाम में क्या रखा है मगर नाम में बहुत कुछ रखा है, खासतौर पर तब, जब देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हो: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली pic.twitter.com/oZvrLZ8D2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। अमृत उधान में 138 तरह के गुलाब, 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियों के साथ 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप फूल है।
इन तारीखों में खुलेगा अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में अमृत उद्यान खुलने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया।
* 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए अमृत उद्यान खुलेगा।
* 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए ये गार्डन खोला जाएगा।
* 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों को गार्डन में एंट्री मिलेगी।
* 31 जनवरी से 26 मार्च तक जनता के लिए अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) खोला जायेगा।