शिक्षा पर्व पर छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, ‘आप सभी ने कठिन समय में देश में शिक्षा के लिए, विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जो एकनिष्ठ प्रयास किया है, वो अतुलनीय है, सराहनीय है।’
पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य के भारत को नया आकार देने के लिए हम लोग जुटे हैं। नया भारत आज नया संकल्प ले रहा है। पीएम ने कहा कि कोरोना काल में हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां आई, लेकिन हमने सारी चुनौतियों को पार किया। आज स्कूल खुलने का उत्साह देखते ही बन रहा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ऑनलाइन पढ़ाई को और सहज बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों ने इस कठिन समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में शिक्षा के लिए, विद्यार्थियों के भविष्य के लिए शिक्षकों ने जो योगदान दिया है वो अतुलनीय है, सराहनीय है।
I want to congratulate the teachers who received National Awards. You have worked under difficult circumstances. Your efforts are commendable: Prime Minister Narendra Modi at the inaugural conclave of Shiksak Parv pic.twitter.com/WhxM0iP0zu
— ANI (@ANI) September 7, 2021
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज जो योजनाएं शुरू हो रही है वो भविष्य के भारत को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगी। आज विद्याजंली, 2.0 जैसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं।
देश ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के साथ ‘सबका प्रयास’ का जो संकल्प लिया है, ‘विद्यांजलि 2.0’ उसके लिए एक platform की तरह है।
इसमें हमारे समाज को, हमारे प्राइवेट सेक्टर को आगे आना है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अपना योगदान देना है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2021
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्रों में कॉम्पटीशन की भावना बढ़ेगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से शिक्षा पर्व का आयोजन किया गया है। यह 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा।
I want to congratulate the teachers who received National Awards. You have worked under difficult circumstances. Your efforts are commendable: Prime Minister Narendra Modi at the inaugural conclave of Shiksak Parv pic.twitter.com/WhxM0iP0zu
— ANI (@ANI) September 7, 2021
शिक्षकों ने किया चुनौतियों का समाधान: नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के दौरान हम सभी ने अपने शिक्षा क्षेत्र की क्षमताओं को देखा है। बहुत सारी चुनौतियां थीं, लेकिन आपने सभी चुनौतियों को तेजी से हल किया। ऑनलाइन क्लास, ग्रुप वीडियो कॉल, ऑनलाइन एग्जाम- जैसे शब्द पहले कई लोगों ने नहीं सुने थे’ उन्होंने कहा, ‘आज एक ओर देश के पास बदलाव का वातावरण है, तो साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी आधुनिक और भविष्य की नीति भी है इसलिए पिछले कुछ समय से देश लगातार एजुकेशन सेक्टर में एक के बाद एक नए निर्णय ले रहा है, एक बड़ा बदलाव होते देख रहा है।’
शिक्षक पर्व की इस बार की थीम
यहाँ भी पढ़ें: Teachers day : शिक्षक दिवस पर दिए गए 20 भाषण से लेकर करें भाषण की तैयारी
‘शिक्षक पर्व-2021’ का विषय ‘गुणवत्ता और सतत विद्यालय: भारत में विद्यालयों से ज्ञान प्राप्ति’ (Quality and Sustainable Schools: Learnings from Schools in India) है। इस सम्मेलन में न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित की जाएगी, बल्कि देशभर के स्कूलों में गुणवत्ता, समावेशी प्रथाओं और स्थायित्व में सुधार के लिए नए तौर-तरीकों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
Education should not only be inclusive but also be equitable. Talking books & audiobooks are part of education system now. A dictionary for Indian Sign language has been formed. For 1st time in the country, Indian Sign language is being included as a subject in curriculum:PM Modi pic.twitter.com/Ls3tWPABnC
— ANI (@ANI) September 7, 2021