हाथरस मामले पर बढ़ते गुस्से के बीच, एक और घटना मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से सामने आई जहां एक नाबालिग दलित लड़की को तीन लोगों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और कई घंटों तक बलात्कार किया। लड़की को उसके हाथों और पैरों को बांधने के साथ एक नर्सरी में छोड़ दिया गया था। परिजनों ने बताया कि लड़की ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली।
यह घटना कुमरहा का पुरवा गाँव में हुई जो चित्रकूट के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जहां एक गांव की बच्ची ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बेटी का फांसी पर लटकी लाश देखकर परिजनों में हंगामा मच गया। गौरतलब है कि फांसी पर लटककर जान देने वाली बच्ची के पिता ने 8 अक्टूबर को पुत्री के साथ गांव के दो युवकों द्वारा खेत में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
मृतक लड़की की मां ने कहा, “मेरी बेटी को 8 अक्टूबर को तीन लोगों द्वारा मोटरसाइकिल पर ले जाया गया, जिसने उसके साथ जघन्य काम किया। जब हमने अपनी बेटी को नर्सरी में हाथों और पैरों से बंधे हुए पाया, तो हम उसे घर ले आए। हमने दोषियों का नाम जानने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी बात का जवाब नहीं दे सकी क्योंकि वह इस घटना से काफी डरी हुई थी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया था, लेकिन उनकी बेटी पुलिस को यह बताने में असमर्थ थी। पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना के बारे में सीओ सिटी रजनीश यादव का कहना है, मृतका के पिता की तहरीर मिली है, तहरीर के अनुसार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की सही जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा भी लगाई जाएगी।’
दिनाँक-13.10.2020 को जनपद चित्रकूट के थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत 15 वर्षीय बालिका द्वारा की गयी आत्महत्या की घटना में अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की वीडियो बाइट। @Uppolice @ADGZonPrayagraj @igchitrakoot pic.twitter.com/qt2534acf5
— Chitrakoot Police (@chitrakootpol) October 13, 2020