मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) का 98 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। गुलाटी का पिछले तीन हफ्तों से माता चंदन देवी हॉस्पिटल (Mata Chanan Devi Hospital ) में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह 5.38 बजे आखिरी सांस ली।
Mahashay Dharmpal of MDH Spices passes away at 98 pic.twitter.com/Ov8aisY8xr
— ANI (@ANI) December 3, 2020