सरकार कानून व्यवस्था को सही रखने के लिए अनेक कानून बना ले लेकिन कानून से ना डरने वालो के लिए कोई कानून सफल नहीं होता। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मिशन शक्ति के तहत और लव जिहाद जैसी वारदातों से जूझने के लिए कानून लाने का विचार किया है।
निकिता मर्डर केस: महापंचायत के दौरान बल्लभगढ़ में हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
वहीं हरियाणा सरकार ने भी लव जिहाद कानून लाने का विचार कर रही है क्योंकि 26 अक्टूबर को फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में पेपर देकर लौट रही बी-कॉम थर्ड ईयर की छात्रा 21 साल निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के आरोपी नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसीफ, दोस्त रेहान और एक मददगार अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में SIT जांच कर रही है। सरकार ने इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में किए जाने की मंजूरी दे दी है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने कहा है कि फरीदाबाद की छात्रा निकिता तोमर की हत्या एक जघन्य घटना है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री ने भी यह मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने के निर्देश दिए हैं।