उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है साथ ही शव के पास से देसी पिस्टल भी मिली है फिलहाल यह साफ नहीं है कि हत्या किसने और क्यों की। घटना के बाद मौके पर DM सहित भारी पुलिस बल पहुँच गया। डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट टीम को भी बुलाया गया।
इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वकीलों में बेहद गुस्सा है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट परिसर की है। यहाँ न्यायाधीश के कोर्ट के ऊपरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।गोली चलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त सभी कोर्ट का काम चल रहा था। आपको बता दें कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर अपर जिला जज के कोर्ट हैं और दूसरी मंजिल पर कोर्ट का रिकॉर्ड रूम है।
मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील किसी शख्स से बात कर रहे थे, अचानक से तेज आवाज हुई और वह जमीन पर गिर पड़े।
शाहजहांपुर के SP एस आनंद ने कहा, “शुरुआती खबरों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि युवक अकेला था। घटना के वक्त उसके आसपास कोई अन्य व्यक्ति नहीं देखा गया था। फोरेंसिक टीम अपना काम कर रही है।हत्या के वक्त की की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।”
सभी गेटों पर है होती है सुरक्षा व्यवस्था
आपको बता दें कि यहाँ कोर्ट परिसर के अंदर जाने के लिए सभी गेटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद बदमाश अंदर कैसे पहुँचा यह एक बड़ा सवाल है। वकील की हत्या के बाद साथी वकीलों में काफी गुस्सा है। वकीलों का कहना है कि गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कोर्ट के अंदर वकील की हत्या के बाद दूसरे वकीलों और न्यायाधीशों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह ( उम्र तकरीबन 40 वर्ष) ने दो साल पहले ही कचहरी में वकालत शुरू की थी इससे पहले यह टीचिंंग करते थे बताया जा रहा है भूपेंन्द्र तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम में कागज चेक करने गए थे। यहाँ पर ज्यादा लोगों की आवा-जाही नहीं रहती है। दोपहर करीब सवा 12 बजे हमलावरों ने भूपेंद्र पर पीछे से गोली मारी दी और फरार हो गए।
सरकार के खिलाफ विपक्ष का हमला
उधर, कोर्ट में वकील की हत्या के बाद विपक्ष दलों ने हमला बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ट्वीट के जरिए सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘उप्र के शाहजहांपुर में अदालत के अंदर ही अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या। यूनिफॉर्म में खून से सनी वकील की लाश और बगल में पड़ा तमंचा, उप्र की कानून व्यवस्था का हाल बयां कर रहा है।’
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने ट्वीट किया, ‘यूपी के जिला शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक, जो यहां की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस संबंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अंततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन’ सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे।’
यूपी के जिला शाहजहाँपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहाँ की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे।
— Mayawati (@Mayawati) October 18, 2021
इस प्रकरण पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाहजहाँपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने ‘एनकाउंटर सरकार’ के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है।
भाजपा सरकार में उप्र ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है।
#भाजपा_ख़त्म
शाहजहाँपुर में कोर्ट में ही एक वकील की सरेआम हत्या ने ‘एनकाउंटर सरकार’ के झूठे प्रचार का सच जनता के सामने लाकर रख दिया है।
भाजपा सरकार में उप्र ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में ‘नंबर वन’ हो गया है। #भाजपा_ख़त्म
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 18, 2021