इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए आयकर विभाग ने सोमवार की देर शाम बहुप्रतीक्षित पोर्टल लॉन्च कर दिया इसमें तमाम नई सुविधाएं हैं जिससे ITR करने की प्रक्रिया बहुत तेज और आसान हो जाएगी। विभाग ने सभी टैक्सपेयर्स को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी अपडेट करने को कहा है।
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वेबसाइट को स्थिर होने में थोड़ा समय लग सकता है फिर टैक्सपेयर्स आसानी से इसकी सभी नई खूबियों का लाभ उठा पाएंगे। पहले विभाग की साइट http://incometaxindiaefilling.gov.in थी , जो 31 मई को बंद कर दी गई और अब 7 जून से नई वेबसाइट http://incometax.gov.in काम करना शुरू कर चुकी है।इस वेबसाइट का लुक बिल्कुल सिंपल और क्लियर है।इसका कलर आसमानी नीला और सफेद रखा गया है। इसमें ऊपर के बार में Individual/HUf, Company, Tax Professionals & Others, Downloads और Help का टैब है इसके नीचे नए पोर्टल का एक गाइडेड टूर दिया गया है। वहीं, प्रोफाइल अपडेट करने, शिकायतें दर्ज कराने और आईटीआर भरने के लिए एक पहले से भरा हुआ फॉर्म प्रोवाइड कराया गया है। साथ ही सर्विसेज सेक्शन में ITR को ई-वेरिफाई, पैन से आधार लिंक करने, पैन-आधार की लिंकिंग के बारे में जानकारी लेने, ई-पे टैक्स, ई-फाइलिंग से भरे गए रिटर्न का स्टेटस ट्रैक करने, पैन वेरिफाई करने, और TAN की जानकारी लेने की सुविधा दी गई है।
सरकार की ई- गवर्नेंस योजना के तहत इस नये पोर्टल को लगन के साथ तैयार किया गया है। यह पूरी तरह से नया पोर्टल है जो कि आपके लिए ई-फाइलिंग को आसान बनाता है। इस पोर्टल का उद्देश्य टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स से जुड़ी सेवाओ के लिए एकल विंडो उपलब्ध कराना है।
कहा जा रहा है कि ITR करने के लिए अब आपको किसी प्रोफेशनल की मदद की जरूरत नहीं होगी इसमें यूजर इंटरफेस सुविधा दी गई है। कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब देकर आपको रिटर्न फाइल करने में आसानी होगी। सभी तरह के इंटरेक्शंस, सवालों और पेंडिंग एक्शंस के लिए इस वेबसाइट में एक डैशबोर्ड भी बनाया गया है।
■हाइलाइट्स :
● आपका खुद का एक डैशबोर्ड होगा।
● नोटिस, नोटिफिकेशंस, डिटेल सारा कुछ एक जगह उपलब्ध होगा।
● सैलरी, एचआरए वगैरह प्री-फील्ड फॉर्म मिलेंगे।
● वीडियो ट्यूटोरियल भी दिया गया है।
● ITR करने वाला व्यक्ति व्यक्तिगत आधारित सहायता सामग्री तक पहुंचने के लिए टैब ढूंढ सकता है।
● आवेदन टैब पर क्लिक करने से व्यक्ति को ITR फाइल करने और उसके लिए लागू फॉर्म के बारे में गाइड किया गया है।
● डिडक्शन, रिफंड की स्थिति, टैक्स स्लैब और अन्य संबंधित जानकारी भी वहाँ मौजूद है।
नये टैक्स पोर्टल में क्या कुछ है नया
प्रथमतः डैशबोर्ड पर ही एक विस्तृत सहायता मेनू उपलब्ध है।पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण और लॉग इन करना होगा यदि व्यक्ति पोर्टल का पंजीकृत उपयोगकर्ता नहीं है, तो वह ऊपरी दाएं कोने पर रजिस्टर पर क्लिक कर सकता है। पहले से पंजीकृत सदस्य अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं।
विस्तृत उपयोगकर्ता नियमावली, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और वीडियो हैं जो पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के तरीके सीखने में मदद कर सकते हैं इसके अलावा, निर्देशित सहायता के लिए एक चैटबॉट और हेल्पलाइन उपलब्ध है।
पोर्टल पर चयन और प्री-चैटबॉट सुविधा, पोर्टल पर टैक्स का भुगतान के तरीके, उपयोगकर्ता मैनुअल और वीडियो के साथ उन्नत सहायता करने के अच्छे तरीके, उपयोगकर्ता के अनुकूल डैशबोर्ड, सुरक्षित और आईटीआर चयन और पहले से भरे हुए आईटीआर में लॉगिन और विज़ार्ड-आधारित सहायता के लिए कई विकल्प हैं। नीचे स्क्रॉल करने पर कोई भी ई-सत्यापन, आधार को लिंक करने, रिफंड स्टेटस और ITR स्थिति जानने जैसी सेवाओं को देखा जा सकता है। नीचे स्क्रॉल करना हमें यूजर फ्रेंडली सेक्शन मिलेंगे।
एक ई-फाइल मेन्यू है जो किसी को फॉर्म, रिटर्न और ई-पे टैक्स फाइल करने की सुविधा देता है। My ERI, My CA और अधिकृत प्रतिनिधि विकल्पों का पता लगाने में मदद कर सकता है। व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल देखने के लिए कोई माई प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक कर एडिट करने के साथ व्यक्तिगत विवरण देख सकता है। पोर्टल को विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है इसके अतिरिक्त, सेवाएं और शिकायतें भी मौजूद हैं। प्रश्नों को हल करने में सहायता के लिए एक चैटबॉट उपलब्ध है।
18 जून से ITR के लिए प्रस्तावित है मोबाइल ऐप
आयकर विभाग के लिये नीतियां बनाने वाले केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को कहा था कि नई ई-फाइलिंग वेबसाइट सोमवार को जारी कर दी जायेगी हालांकि आनलाइन कर भुगतान प्रणाली और मोबाइल ऐप जैसी सुविधाएं 18 जून से ही शुरू हो पाएंगी।
नये पोर्टल में आयकर रिटर्न की प्रोसेसिंग तुरंत होगी और करदाताओं को रिफंड भी जल्द जारी किया जा सकेगा इसमें करदाताओं के लिये जरूरी हिदायत और उनके लंबित मामलों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होगी।
किसी तरह की दिक्कत हो तो मिलेगी गाइडिंग
ITR-1 और ITR-4 (ऑनलाइन और ऑफलाइन) और ITR-2 (ऑफलाइन) भरने में टैक्सपेयर्स की मदद के लिए पूछे जाने वाले सवालों के जवाब के साथ सॉफ्टवेयर भी डाला गया है।विभाग ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि ITR तीन, पांच, छह और सात के लिए भी इन सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराया जायेगा।
नए पोर्टल में मिल रहे हैं ये खास फीचर
● नई वेबसाइट अधिक यूजर फ्रेंडली होगी, ITR-1 और ITR-4 खुद से ही भर सकेंगे।
●ITR फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा।
●सभी ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें।
●इससे आईटीआर फाइल करना, उसे रिव्यू करना और कोई एक्शन लेना बहुत आसान हो जाएगा।
●ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्थितियों के लिए आईटीआर के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है।
●इसमें करदाताओं को असिस्ट करने की सुविधा भी होगी और प्री-फाइलिंग का विकल्प भी मिलेगा, ताकि कम से कम डेटा एंट्री करनी पड़े।
●डेस्कटॉप पोर्टल की सभी जरूरी सुविधाएं जल्द ही मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगी।
● इस नए पोर्टल में एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लाया जाएगा, जिसमें भुगतान के कई विकल्प जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस, एनईएफटी आदि होंगे।
कई तरीकों से होगा पेमेंट
इस पोर्टल की सबसे अच्छी बात है कि इसमें कई नए पेमेंट मेथड ऐड किए गए हैं। टैक्सपेयर वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, यूपीईआई, क्रेडिट कार्ड, RTGS और NEFT से पेमेंट कर सकेंगे, पैसे सीधे उनके अकाउंट से कट जाएंगे।