उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो गया।कॉंग्रेस पार्टी को छोड़ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली जबकि पलटू राम, छत्रपाल गंगवार, संजीव कुमार, संगीता बलवंत बिंद, दिनेश खटिक और धर्मवीर प्रजापति को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन के गांधी सभागार में किया गया जहाँ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
#WATCH | BJP leader Jitin Prasada takes oath as a minister in the Uttar Pradesh Government, at a ceremony in Lucknow
Prasada joined the BJP from Congress in June this year
#WATCH | BJP leader Jitin Prasada takes oath as a minister in the Uttar Pradesh Government, at a ceremony in Lucknow
Prasada joined the BJP from Congress in June this year pic.twitter.com/qlnnbp6qOL
— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2021
यूपी में कैबिनेट विस्तार से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है उन्होंने कहा है कि न भ्रष्टाचार करेंगे, न ही किसी को करने देंगे. सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है
न भ्रष्टाचार करेंगे, न किसी को करने देंगे।
सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है।
न भ्रष्टाचार करेंगे, न किसी को करने देंगे।
सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2021
योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार को प्रदेश के जातीय समीकरण की वजह से काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, प्रदेश में दलित 20.5 फीसदी हैं, जबकि ब्राह्रण 13 फीसदी है ।इसी तरह ठाकुर 8.50 फीसदी और यादव 9 फीसदी हैं।
यूपी कैबिनेट विस्तार में कौन कौन हुआ शामिल
1) जितिन प्रसाद (शाहाजहांपुर) – (ब्राह्मण – सवर्ण)
2) संगीता बलवंत बिंद (ग़ाज़ीपुर) – (मल्लाह ओबीसी)
3) धर्मवीर प्रजापति (आगरा) – (कुम्हार – ओबीसी)
4) पलटूराम (बलरामपुर) – (अनुसूचित जाति)
5) छत्रपाल गंगवार (बरेली) – (कुर्मी – ओबीसी)
6) दिनेश खटिक (मेरठ) – (दलित – एससी)
7) संजय गौड़ (सोनभद्र) – (अनुसूचित जनजाति – एसटी