उत्तर प्रदेश के अपर बेसिक शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप द्वारा दिनांक 07 जनवरी , 2022 आदेश संख्याः निरीक्षण / 295 विज्ञप्ति के क्रम में परिषदीय विद्यालयों के ब्लॉक में कार्यरत तकरीबन 150 से अधिक खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण किये हैं।
सचिव द्वारा जारी किये स्थानांतरण आदेश में कहा गया है कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तर प्रदेश , लखनऊ के पत्र संख्या 1265/सी०ई०ओ० -4-28/4-2021 दिनांक 14 अक्टूबर, 2021 तथा पत्र संख्या 3116/सी०ई०ओ० -1-14/1-2009 लखनऊ दिनांक 27 दिसम्बर ,2021 के क्रम में शासन के पत्र संख्या -2206 / 68-1-2021 दिनांक 31 दिसम्बर , 2021 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में निम्नलिखित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जनहित में तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ -04 में उल्लिखित जनपद में स्थानान्तरित करते हुए एतद्द्वारा तैनात किया जाता है।
आदेश में लिखा है कि संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिये जाते हैं कि वे कृपया उक्त स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनकी नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु अविलम्ब कार्यमुक्त करने का कष्ट करें।
साथ ही स्थानांतरित सभी स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिये गए हैं कि वे नवीन तैनाती के स्थान / जनपद में तत्काल कार्यभार ग्रहण कर तत्संबंधी कार्यभार प्रमाणक कार्यालय अपर शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) , शिक्षा निदेशालय , उ o प्र o प्रयागराज को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।
जिन BEO के स्थानांतरण हुए हैं उनके नाम व लिस्ट नीचे देखें..