ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को सिंह को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमान अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है।अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सिंह का बेंगलुरु के कमान अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रुप कैप्टन सिंह की हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है। आपको बता दें कि उन्हें पहले सड़क मार्ग से एम्बुलेंस में सुलूर ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु पहुँचाया गया।
हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के माता-पिता उन्हें देखने अस्पताल पहुंचें लेकिन वे घायल बेटे को पास से देख नहीं पाए। वरुण गंभीर हाल में आईसीयू में हैं। इस वजह से माता-पिता को बाहर से ही बेटे को देखना पड़ा। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह ने कहा कि वरुण को बेहतर इलाज के लिए बंगलुरु ले जाया गया है। उसकी हालत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन मेरा बेटा एक योद्धा है और इस लड़ाई में भी जीत हासिल कर लौटेगा।वहीं, उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैप्टन के घरवालों से फोन पर बातचीत की और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरुण सिंह के परिजनों से कहा कि देश हर तरह से मदद के लिए तैयार है साथ ही कहा कि वरुण को बेस्ट चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। कमान अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, वरुण की हालत नाजुक बनी हुई है उनकी हालत को देखते हुए एक विषेश टीम उनकी निगरानी कर रही है उन्होंने बताया बीते दिन उनका डायलिसिस हुआ साथ ही उनका बीपी कंट्रोल में आ गया है।
ग़ौरतलब है कि पिछले साल एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था तो वहीं दूसरी ओर देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई।