हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इससे पहले इनके पार्थिव शरीरों को शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर रखा जाएगा।
CDS बिपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए यहाँ क्लिक करें…
दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच का समय सैन्य कर्मियों के लिए बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने के लिए होगा।
जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक अपराह्न करीब 2 बजे शुरू होगी। अंतिम संस्कार शाम 4 बजे निर्धारित है।
वहीं इसके साथ ही दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का पार्थिव शरीर बेस हॉस्पिटल लाया गया था जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में सुबह 9.30 बजे किया गया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल ने दिल्ली में ब्रिगेडियर लिड्डर को दी अंतिम विदाई,
बेटी ने दी मुखाग्नि
देखें लाइव वीडियो…