छात्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले वो कॉलेज की लड़कियों के साथ पूर्णागिरि जा रही थी। रास्ते में उसकी एक सहेली का जानने वाला सीबीगंज के गांव परनिया निवासी सोनू भी मिल गया। बातचीत में सभी लोग आपस में घुल मिल गए।
इसी दौरान युवक ने छात्रा का मोबाइल लेकर उसमें अपना जीमेल एकाउंट डाल दिया। जिससे लड़की के सभी फोटो, वीडियो और फोनबुक के सारे नंबर युवक के गूगल अकाउंट पर आ गए। छात्रा की सभी जानकारियां भी आरोपी को मिलने लगीं।
इस बीच युवक छात्रा से मोबाइल पर बातें करने लाग। छात्रा का आरोप है कि युवक उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। जब उसने शादी से मना कर दिया तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर छात्रा के नाम से एक फर्जी आईडी बना ली और उसके सभी रिश्तेदारों को उस आईडी से जोड़ लिया। इसके बाद उस आईडी पर अपने और लड़की के साथ के फोटो डालने लगा। छात्रा का आरोप है कि आईडी बंद करने के लिए कहा तो आरोपी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।
अब युवक धमका रहा है कि अगर उसका कहा वो नहीं मानेगी तो छात्रा के सभी फोटो वायरल कर देगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।