बहुजन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री) मायावती के पिता का देहांत हो गया बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभुदयाल का 95 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के रकाबगंज इलाके में रहते थे। जानकारी के अनुसार, मायावती मूलरूप से गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर गांव की निवासी हैं।
मायावती के पिता सरकारी नौकरी में थे, इसलिए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे। दलित समुदाय से ताल्लुक रखने के बावजूद प्रभु दयाल एक दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति थे। मायावती के पिता का देहांत के लिए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताकर ट्वीट कर कहा, ”उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!”
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2020