शाहजहाँपुर: यूपी में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग संपन्न हुई। पंचायत चुनाव के इस चौथे चरण में कुल 17 जिलों में वोट डाले गए ।
पंचायत चुनाव के इस चौथे चरण में कुल 17 जिलों में वोट डाले गए हैं।सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार देखी गई ।सूत्रों के मुताबिक अंतिम चरण में कुल 2.98 करोड़ वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल किया।
इन जिलों में हुई वोटिंग…
अंतिम चरण में शाहजहाँपुर, हापुड़, संभल, सीतापुर, सोनभद्र, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, मऊ, मथुरा में मतदान सम्पन्न हुआ।
चौथे चरण में राज्य के 17 जिलों में हुए मतदान में औसतन 75.38 प्रतिशत वोट पड़े।राज्य में चारों चरणों के चुनाव में औसतन 72.72 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहाँपुर में 65.5% , मथुरा में 63.06%, अम्बेडकरनगर में 60.33%, कौशाम्बी में 56.05%, अलीगढ़ में 62% ,संभल में 67%, कुशीनगर में 60.36% व सोनभद्र में 55.84% मतदान हुआ। आपको बता दें कि 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को तीन चरणों का मतदान इससे पहले हो चुका है और बीते गुरुवार को चौथा चरण सम्पन्न हुआ और 2 मई को नतीजे घोषित किए जाने हैं।
कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत
शाहजहाँपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार चौथे चरण में चुनाव ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी की अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद उसकी मौत हो गई। शाहजहाँपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि निगोही ब्लाक के हितेनी गांव में चुनाव ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मी सोबरन लाल की मतदान केंद्र पर तबीयत खराब हो गई उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चुनाव ड्यूटी कर रही एक अन्य अध्यापिका की तबीयत बिगड़ी, वीडियो हुआ वायरल…
कलान ब्लाक में चुनाव ड्यूटी कर रही सहायक अध्यापिका अपर्णा की तबीयत मतदान केंद्र में अचानक खराब हो गई तो अधिकारियों ने उसे कमरे में ही लिटा दिया
जिसके बाद हालत बिगड़ने पर महिला मतदान कर्मी द्वारा अपनी खराब तबीयत का वीडियो वायरल किया गया जिसमें महिला ने कहा कि वो बहुत बीमार है और किसी अधिकारी ने समय रहते न तो ड्यूटी काटी और न ही अस्पताल जल्दी भेजने की जहमत उठायी ।महिला ने कहा अगर उसे कुछ होता है तो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा ।मदद के नाम पर सभी टालमटोल करते रहे। वीडियो में उसने कहा कि उसकी तबीयत खराब है मगर फिर भी उसे जबरन चुनाव ड्यूटी पर भेज दिया गया है।।जिला अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षिका को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी जगह दूसरे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई।