भारत बंद से पहले सोमवार शाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हरियाणा के कुछ किसान संगठनों ने मुलाकात कर नए कृषि कानून को अपना समर्थन दिया है।
Delhi: A delegation of 20 farmers mainly from Haryana met Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar today to lend support to the farm laws. pic.twitter.com/SiFAoqhDUF
— ANI (@ANI) December 7, 2020
पिछले करीब 12 दिनों से धरने पर बैठे हजारों किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। ऐसे में सोमवार को हरियाणा के 20 किसान संगठन के नेताओं ने केंद्र को अपना समर्थन देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। हरियाणा के प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. प्रगतिशील किसान संगठन का कहना था कि किसानों के सुझावों को शामिल करते हुए नए कानून को कायम रखा जाए. पीएफओ और प्रगतिशील किसान संगठन ने कहा कि हम MSP और मंडी व्यवस्था जारी रखने के पक्षधर हैं।
किसान संगठनों ने कृषि मंत्री से मांग करते हुए कहा कि किसानों के सुझावों को शामिल करते हुए इन कानूनों को जारी रखा जाए। सोनीपत के अध्यक्ष कंवल सिंह चौहान ने कहा कि विरोध कर रहे किसानों को गुमराह किया जा रहा है। पीएम ने भरोसा दिलाया है कि एमएसपी और मंडी सिस्टम बना रहेगा।
किसान संगठनों ने कृषि मंत्री को सौंपा पत्र