बरेली की जनता को रामगंगा ओवरब्रिज का दिवाली गिफ्ट दिया गया है एप्रोच रोड बनने के बाद ओवरब्रिज पर बगैर लोकार्पण के ट्रैफिक चलने लगा है एमएलसी चुनाव आचार संहिता के दौरान बरेली की जनता को दो फ्लाईओवर आईवीआरआई और रामगंगा ओवरब्रिज का तोहफा मिल गया है।
एप्रोच रोड बनने के बाद पीडब्ल्यूडी ने पुराने ब्रिज पर ट्रैफिक का संचालन बंद कर दिया वहीं बरेली बदायूं रोड के ट्रैफिक को नए पुल से गुजारा गया है। ओवरब्रिज के संचालन को लेकर प्रशासन कोई हिला हवाली नहीं की है शुरू कराने के लिए कोई नेता या अधिकारी नहीं पहुंचे इस वजह से उस पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है पुराने पुल पुल की बाउंड्री और रोड पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिसकी मरम्मत की जानी है इस वजह से पुराने पुल पर ट्रैफिक पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।