तीन महीने बाद यूपी में कोरोना के बढ़े आँकड़ों ने एक बार फिर डर पैदा कर दिया है। 18 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 33 नये मामले सामने आये हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में सामने आये हैं जहाँ 13 संक्रमित पाए गये हैं।
यूपी में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। यहाँ बीते शुक्रवार को गाजियाबाद में दो मामलों की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। अब इन सभी के बीच लखनऊ में 12 नए कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने सभी संक्रमितों के सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए हैं। अब सामने आने वाली रिपोर्ट में ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इनमें ओमिक्रॉन का कोई मामला है या फिर नहीं? इस लिस्ट में एक परिवार के तीन सदस्यों के अलावा अलग-अलग इलाकों के बाकी नौ मरीज पॉजिटिव हैं।
लखनऊ में चार महीने बाद 13 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद काेरोना संक्रमण की दर में वृद्वि और ओमिक्रोन की प्रदेश में दस्तक को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी डाक्टरों कर्मचारियों और अफसरों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। शनिवार को एक आपात बैठक में डीएम ने कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए।
एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने चिकित्सकीय व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। साथ ही सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हर प्रकार से सबको मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकना है।आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनी नगर आदि क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। यही नहीं, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में प्रशासनिक नोडल अधिकारियों व चिकित्सकों की 24 घंटे ड्यूटी भी लगा दी गई है।साथ ही कोविड प्रबंधन के लिए पूर्व में जो व्यवस्थाएं की गई थी उन्हें तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
• तेलंगाना में शनिवार को 12,
• महाराष्ट्र में 8,
• कर्नाटक में 6 और
• केरल में 4
• देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की तादाद 143 हो गई है।
यह संक्रमण अब तक 12 राज्यों में फैल चुका है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के ओमिक्रॉन संक्रमितों में से दो ‘जोखिम वाले घोषित’ देशों लौटे हैं।
● अब महाराष्ट्र में 48,
●दिल्ली में 22,
●राजस्थान में 17,
●कर्नाटक में 14,
●तेलंगाना में 20,
●गुजरात में 7,
●केरल में 11,
●आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 7,081 नए #COVID19 मामले, 7,469 रिकवरी और 264 मौतें दर्ज़ की गई।
सक्रिय मामले: 83,913
कुल रिकवरी: 3,41,78,940
संक्रमित में से मरने वालों की संख्या: 4,77,422
कुल वैक्सीनेशन: 1,37,46,13,252 pic.twitter.com/1Ats1ui68L— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2021
उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण
यूपी में अब तक तकरीबन 11 करोड़ 28 लाख 40 हजार 727 लोगों को फर्स्ट डोज लग चुकी है, जो कि प्रदेश की जनसंख्या का 76.54 परसेंट है। सेकंड डोज 5 करोड़ 9 लाख 71 हजार 596 लोगों को लग चुकी है। कुल वैक्सीन की लगभग 16 करोड़ 38 लाख 12323 डोज लग चुकी है।
देशभर में कोविड के लिए अब तक कुल 66,41,09,395 सैम्पल्स टेस्ट किए गए हैं, इसमें कल टेस्ट किए 12,11,977 सैम्पल्स शामिल हैं। #COVID19 pic.twitter.com/OVeYJbRQhl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2021
क्या कहता है W.H.O?
डब्ल्यूएचओ की तरफ से जारी एक बयान में चिंता जताते हुए कहा गया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट पहले ही यूके और दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा से आगे निकल चुका है। कई अन्य यूरोपीय देशों में भी इसी तरह के हालात सामने आ रहे हैं। जिनेवा में एक अपडेट के दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा, “ओमिक्रॉन उस दर से फैल रहा है जिसे हमने किसी पिछले वैरिएंट के साथ नहीं देखा है। 77 से अधिक देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। यह और भी देशों में हो सकता है, भले ही इसका अभी तक पता न चला हो। ओमिक्रॉन की संक्रामकता दर चिंतित करने वाली है।