जहां एक और करो ना कॉल मैं लोगों की कमर टूट गई है वहीं दूसरी तरफ किसानों की धान खरीद को लेकर संबंधित अधिकारियों ने किसानों की धान खरीद को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है किसानों को उनका समर्थन मूल्य ना मिलकर बाहर कम मूल्य में बेच रहे हैं जबकि सरकार किसानों के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर समर्थन मूल्य मंडी में ही धान बेचने को लगातार प्रयासरत है।
लेकिन धान खरीद से संबंधित अधिकारी लोग ही लापरवाही को देखकर जिला पीलीभीत के मौजूदा डीएम पुलकित खरे ने औचक निरीक्षण करके वहां किसानों के साथ हो रहे गलत व्यवहार वा मनमानी अधिकारियों को अपनी मनमानी ना करने के लिए कड़े आदेश दिए और जमकर फटकार लगाई।
पुलकित खरे ने कहा है कि सरकार का धान खरीदने का लक्ष्य तुम्हारे जैसे अधिकारियों की वजह से ही नहीं हो पाता सरकार बदनाम होती है किसानों को उनका समर्थन मूल्य प्राप्त हो इसीलिए सरकार ने किसानों को जागरूकता देने का कार्य समाजसेवी संस्थाएं सभी मिलकर कर रही है लेकिन संबंधित धान खरीद अधिकारियों ने किसानों के सही धान को गलत बताकर वापस करना शुरू कर दिया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर दी बधाई
औचक निरीक्षण में जिला अधिकारी पुलकित खरे पहुंचे और वहां के धान खरीद का जायजा लिया जिसमें धान सही पाया गया जिसकी वजह से वहां के संबंधित अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा गाज गिर गई इस कार्य की सराहना के लिए हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर जिलाधिकारी पुलकित खरे को किसानों का समर्थन मूल्य सही ढंग से क्रियान्वित कराने व सरकार की नीतियों को सही से समझाने का कार्य करने पर उन्हें बधाई दी।