मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से लागू होगा।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया है. यह आदेश जुलाई, 2021 से लागू किया जाएगा।
UP Govt raises dearness allowance (DA) for state govt employees from 28% to 31%; to be implemented retrospectively from July, 2021
— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2021
सरकार की इस घोषणा के बाद अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2021 से तीन प्रतिशत की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। इस बढ़ोतरी के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान होगा। डीए (DA) का संशोधन लंबे समय के बाद आया था क्योंकि 2020 में कोविड -19 के कारण डीए वृद्धि को रोक दिया गया था, उस समय यह 17 प्रतिशत था।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय लिया है।
@spgoyal
@sanjaychapps1
@74_alok
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय लिया है।@spgoyal@sanjaychapps1@74_alok pic.twitter.com/LSRqnUwdo1
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 15, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त विभाग ने राज्यकर्मियों का डीए 28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का प्रस्ताव बीते सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास अनुमोदन के लिए भेजा था जिसे बुधवार को मंजूरी दे दी गई। अब जुलाई से नवंबर तक का DA कर्मचारियों के GPF में जमा कराया जाएगा जबकि दिसंबर के डीए का नकद भुगतान वेतन के साथ एक जनवरी को किया जाएगा। यूपी सरकार के इस फैसले से राज्य के 26 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य हैं उनके लिए संशोधित डीए की कुछ राशि एनपीएस खातों में जमा की जाएगी।इसके अलावा जो कर्मचारी नवीनतम डीए वृद्धि की घोषणा से पहले सेवानिवृत्त हुए थे उन्हें राज्य सरकार से नकद में लाभ प्राप्त होगा।
जानें- कितनी बढ़ेगी सैलरी?
यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 15,000 रुपये है तो उसे 28 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते के रूप में 4200 रुपये मिलना चाहिए लेकिन 31 फीसदी की दर से वही कर्मचारी अब 4650 रुपये डीए के तौर पर मिलेगा।
आप इसी तरह अपने मूल वेतन के 3% का पता लगाकर यह गणना कर सकते हैं कि आपका वेतन कितना बढ़ेगा।