मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर में जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही जिले को 5 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इससे पहले जनपद शाहजहाँपुर मंगलवार को प्रस्तावित एक दिवसीय दौरे का विस्तृत कार्यक्रम प्रशासन को रविवार शाम शासन से प्राप्त हो गया।
CM के आगमन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। अब उनके आने का इंतजार है। योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर और बदायूं के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता भी पहुंच गया। देर शाम उन्होंने मंच व सभास्थल अपने नियंत्रण में ले लिया। देर शाम मुख्यमंत्री की फ्लीट का रिहर्सल भी किया गया। 3 घंटे से भी अधिक समय के कार्यक्रम के लिए प्रशासन व पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बदायूं से 12: 05 पर प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12.30 बजे जलालाबाद में काकोरी शहीद इंटर कॉलेज मैदान के सभा स्थल के पास बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे और वहाँ के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद दोपहर 1.40 बजे हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर में आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
मंडलायुक्त व आइजी ने दिए दिशा-निर्देश
मंडलायुक्त आर रमेश कुमार व आइजी रमित शर्मा ने हेलीपैड व सभास्थल का निरीक्षण कर अन्य कार्यक्रम स्थलों को भी देखा और अधिकारियों से अब तक की गईं तैयारियों की जानकारी ली। शहर में मुख्यमंत्री प्रतिमा अनावरण कर भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्भय चंद्र सेठ के आवास पर जाएंगे। उसके बाद उनका सभास्थल पहुंचेंगे। इस पूरे रूट पर फ्लीट ने रिहर्सल किया।
सुरक्षा घेरा होगा मजबूत
मुख्यमंत्री के दौरे के चलते होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।सीएम का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा.चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। सीएम की सुरक्षा के लिए जनसभा स्थल से लेकर हैलीपेड तक चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया गया है।
CM योगी का शाहजहांपुर में मिनट टू मिनट कार्यक्रम
● शाहजहांपुर में हेलीकॉप्टर से आएंगे और 1 :35 बजे जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान से विभिन्न परियोजनाओं और विकास से जुड़े कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
● CM योगी शाहजहांपुर के बरेली मोड़ पर हैलीपेड पर दोपहर 1:40 बजे पहुंचेंगे।
● वहाँ से आवास विकास स्थित विशन चन्द्र सेठ की प्रतिमा का अनावरण दोपहर 1:45 पर करेंगे
● इसके बाद कार द्वारा खिरनीबाग मैदान में दोपहर 2:45 बजे सभा को सम्बोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे
● तकरीबन एक घण्टे बाद शाहजहांपुर पुलिस लाइन से हैलीपेड से दोपहर 3:50 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
● और 4:20 पर मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ के हैलीपेड पर पहुँचेंगे और 4:30 तक कालिदास मार्ग लखनऊ पर पहुँच जायेंगे
● लखनऊ में मुख्यमंत्री शाम 7:30 बजे उत्तरखंड दिवस पर उत्तराखंड महोत्सव की शुरुआत करेंगे।
शाहजहाँपुर के विधानसभा सीटों का गणित
शाहजहाँपुर में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं। 6 सीटों में पांच पर बीजेपी का कब्ज़ा है तो वहीं 1 पर सपा ने जीत दर्ज की थी। शाहजहाँपुर प्रदेश का ऐसा जिला जहाँ से कई बड़े दिग्गजों ने लंबी राजनीतिक पारियां खेलीं। कुंवर जीतेंद्र प्रसाद के बाद उनके बेटे जितिन प्रसाद ने राजनीति का ककरहा सीखा और राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में BJP ज्वाइन की और अब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। बीजेपी के कद्द्वार नेता मंत्री सुरेश खन्ना भी शाहजहाँपुर से ही हैं और आज मुख्यमंत्री शाहजहांपुर विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे।
BJP के लिए जरुरी है जलालाबाद विधान सभा सीट?
गौरतलब है कि 2017 में सपा के शरद वीर सिंह चुनाव जीते थे बसपा के नीरज मोर्या दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं बीजेपी के मनोज कश्यप तीसरे स्थान पर रहे थे। 2012 में यहाँ से बसपा के नीरज मौर्य जीते थे और सपा के शरद वीर सिंह हारे थे। 2007 में बसपा के नीरज मौर्य जीते थे और समाजवादी पार्टी के राममूर्ति सिंह वर्मा हारे थे।वहीं 2002 चुनाव में सपा के शरद वीर सिंह की जीत हुई थी जबकि बहुजन समाज पार्टी के के. पी .सिंह यादव हारे थे।
वहीं कटरा विधानसभा सीट-भाजपा के वीर विक्रम सिंह प्रिंस जीते थे और सपा के राजेश यादव दूसरे नंबर पर रहे थे
तिलहर विधानसभा सीट से बसपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए के रोशनलाल वर्मा तीसरी बार यहाँ से चुनाव जीते थे और कांग्रेस के जितिन प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे थे।
पुवायां विधानसभा सीट से बीजेपी के चेतराम पासी चुनाव जीते थे दूसरे स्थान पर सपा की शकुंतला देवी रही थी।
शाहजहांपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सुरेश कुमार खन्ना लगातार सातवीं बार चुनाव जीते थे।दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के तनवीर खां रहे थे
ददरौल विधानसभा सीट से बीजेपी के मानवेंद्र सिंह चुनाव जीते थे दूसरे स्थान पर सपा के राममूर्ति सिंह वर्मा रहे थे जिनकी मृत्यु के बाद अब वहां से उनके पुत्र राजेश वर्मा चुनाव लड़ सकते हैं।
इससे पहले सोमवार को आजम के गढ़ में थे योगी
रामपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ। इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने रामपुर की 5 विधानसभाओं में करीब 63 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सीएम योगी ने बगैर नाम लिए आजम खान पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की विरासत को खत्म करने का प्रयास किया।