उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार 12 सितंबर को जनपद संतकबीर नगर में 126 करोड़ की लागत से निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण व 119 करोड़ की अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
सार
● 245 करोड़ रुपये की लागत वाली 122 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
● संत कबीरनगर समेत प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में होगा मेडिकल कॉलेज
● प्रदेश में 4.50 लाख नौजवानों को दी गयी सरकारी नौकरियां
इस दौरान CM योगी ने बाबा तामेश्वरनाथ धाम व महान सूफी संत कबीर दास जी की भूमि संत कबीरनगर को नमन करते हुए कहा कि आज 219 करोड़ की लागत की कुल 106 परियोजनाओं का लोकार्पण व लगभग 26 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है।यूपी सरकार एक नीति पर कार्यरत है।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज जनपद संतकबीर नगर में ₹126 करोड़ की लागत से निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण व ₹119 करोड़ की अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने लाभार्थियों का सम्मान एवं कार्यक्रम को सम्बोधित भी किया। pic.twitter.com/pzASUdaZxQ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 12, 2021
यहै भी पढ़ें: कुशीनगर में बोले यूपी के CM: अब्बा जान कहने वाले ही राशन कर जाते थे हज़म
संत कबीरनगर समेत प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज होगा।
.@UPGovt एक नीति पर कार्यरत है।
संत कबीरनगर समेत प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज होगा: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 12, 2021
उन्होंने कहा कि जनपद संत कबीरनगर के बखिरा के बर्तनों को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु यूपी सरकार एक नए मॉडल पर कार्यरत है। सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार का एक मंच प्रदान करेगी।
जनपद संत कबीरनगर के बखिरा के बर्तनों को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु @UPGovt एक नए मॉडल पर कार्यरत है।
यह नौजवानों, माताओं, बहन-बेटियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार का एक मंच देगा: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 12, 2021
कार्यक्रम में CM योगी ने पीएम मोदी का किया जिक्र
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 02 वर्ष पूर्व संत कबीर दास जी की स्मृति में उनकी सप्त साधना को एक नई ऊंचाई देते हुए कबीर पीठ की स्थापना जनपद संत कबीरनगर के मगहर में की थी। इसके लोकार्पण की शुभ तिथि भी शीघ्र आने वाली है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने 02 वर्ष पूर्व संत कबीर दास जी की स्मृति में उनकी सप्त साधना को एक नई ऊंचाई देते हुए कबीर पीठ की स्थापना जनपद संत कबीरनगर के मगहर में की थी।
इसके लोकार्पण की शुभ तिथि भी शीघ्र आने वाली है: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 12, 2021
रोजगार सृजन में यूपी सबसे आगे
CM योगी ने कहा कि योग्यता व क्षमता के अनुसार प्रदेश में 4.50 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गईं। प्रदेश की 30,000 महिला पुलिस अधिकारी व महिला आरक्षी ‘मिशन शक्ति’ के साथ जुड़कर प्रत्येक बालिका, बहन-बेटियों को सुरक्षा की गारंटी दे रही हैं। आज पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को सरकारी नौकरी मिल रही है,
योग्यता व क्षमता के अनुसार प्रदेश में 4.50 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गईं।
प्रदेश की 30,000 महिला पुलिस अधिकारी व महिला आरक्षी 'मिशन शक्ति' के साथ जुड़कर प्रत्येक बालिका, बहन-बेटियों को सुरक्षा की गारंटी दे रही हैं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/6lsZI9U1B3
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 12, 2021
लगभग 90,000 नए पद भी आने वाले हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम नियमित रूप से जारी हो रहे हैं व नौजवानों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।नौकरी देने में यूपी सबसे आगे है।
आज पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को सरकारी नौकरी मिल रही है, लगभग 90,000 नए पद भी आने वाले हैं।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम नियमित रूप से जारी हो रहे हैं व नौजवानों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/GFAyf7QwF1
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 12, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जेलों को हमनें सुधारगृह के रूप में बदला है। यहां अपराधियों को सुधरने का अवसर दिया गया है लेकिन जेलों को अपराध का गढ़ या अपराधियों की मौज मस्ती का केंद्र नहीं बनने दिया है। एक दौर वह भी था जब सत्ता माफिया का शागिर्द बन उसके पीछे चलती थी, आज माफिया पर हमारी सरकार का बुलडोजर चलता है।