तमिलनाडु में कन्नूर के जंगलों में सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस हेलिकॉप्टर में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे। रक्षा मंत्री संसद में कल इस घटना पर पूरी जानकारी देंगे।
इससे पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने पायलट ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप के साथ उड़ान भरी थी। इस दौरान उनके साथ एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी समेत 14 लोग सवार थे।
घटना स्थल से 13 शवों को निकाला गया है। सामने आई तस्वीरों में हेलिकॉप्टर को धू-धू करके जलते देखा जा सकता है।घटनास्थल का वीडियो जहाँ पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।
#WATCH | Latest visuals from military chopper crash site in Tamil Nadu.
CDS Gen Bipin Rawat, his staff and some family members were on board chopper. pic.twitter.com/H3ewiYlVMU
— ANI (@ANI) December 8, 2021
सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर सरकार कल संसद में बयान जारी करेगी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वह कल संसद में बयान देंगे।
मीडिया रिपोर्ट घटनाक्रम :
● सीडीएस जनरल रावत आज सुबह दिल्ली से एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से 8.47 में निकले
● सीडीएस जनरल रावत सुलूर 11.34 बजे पहुँचे।
● सुलूर से वह 11.48 बजे Mi-17 में वेलिंगटन के लिए रवाना हुए। वहां उन्हें स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था।
●क्रैश होने के बाद 12.22 बजे मिसिंग रिपोर्ट आई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुँचे हैं। उन्होंने यहाँ सीडीएस की बेटी से मुलाकात की है।यहाँ से राजनाथ सिंह संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं।
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh reaches the residence of CDS Bipin Rawat pic.twitter.com/05DismLAq9
— ANI (@ANI) December 8, 2021
तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है। DNA टेस्टिंग के जरिए सभी शवों की पहचान की जाएगी: सूत्र
तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मृत्यु की पुष्टि हो गई है। DNA टेस्टिंग के जरिए सभी शवों की पहचान की जाएगी: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2021
जनरल बिपिन रावत करीब छह साल पहले भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। रावत 3 फरवरी 2015 को नगालैंड के दीमापुर में दुर्घटनाग्रस्त हुए चीता हेलीकॉप्टर में सवार थे। वह उस समय लेफ्टिनेंट जनरल थे। आज तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे, हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि शाम साढ़े छह बजे सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे।