उत्तराखंड के हरिद्वार में विधि विधान के साथ CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं।
जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियां आज सुबह शनिवार को दिल्ली से सेना के विशेष विमान में सवार होकर अपने पिता सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका रावत का अस्थि कलश लेकर हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंचीं जहाँ दोनों ने हिंदू रिति रिवाज के साथ गंगा नदी में अस्थियों का विसर्जन किया।उनकी दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने नम आंखों से विदाई दी। यहाँ पर सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा के वीआईपी घाट पर विसर्जित की गईं।
इससे पहले CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने माता-पिता की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा कीं उसके बाद अस्थियों को कलश में रखकर लाल कपड़े से बांधा इसके बाद वह अस्थियां लेकर वहाँ से हरिद्वार के लिए रवाना हुईं।
Delhi: Kritika and Tarini, the daughters of #CDSGeneralBipinRawat and Madhulika Rawat collected the ashes of their parents from Brar Square crematorium, Delhi Cantonment this morning.
The immersion of their ashes will be done in Haridwar, Uttarakhand today. pic.twitter.com/ZxiAdZJJfq
— ANI (@ANI) December 11, 2021
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अधिकारियों का आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे परिवार के सदस्य अस्थियों को लेकर घाट पर पहुँचे। इस दौरान सेना की ओर से अंतिम सलामी दी गई। वीआईपी घाट पर सेना का बैंड और टुकड़ियां भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी घाट पहुँचकर CDS रावत की दोनों बेटियों से मुलाकात की और फिर रवाना हो गए।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शोक संवेदना व्यक्त करते कहा कि अभी हाल ही नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर CDS बिपिन रावत से मुलाकात हुई थी। उनसे उत्तराखंड और देश की सुरक्षा आदि मसलों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी। उनका विशेष लगाव उत्तराखंड से था। हाल ही में उन्हें रायवाला रेलवे रेलवे स्टेशन के पास आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था। जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही थी। अगर आज वह हमारे बीच होते तो वह भी उस कार्यक्रम का हिस्सा बनते।
राष्ट्रपति ने CDS बिपिन रावत को किया नमन
उत्तराखंड के IMA में ‘पासिंग आउट परेड’ के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि देश CDS जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन के सदमे से उबर नहीं पाया है। अगर जनरल बिपिन रावत आज हमारे साथ यहाँ होते तो वो खुशी और गर्व के साथ पासिंग आउट परेड को देख रहे होते। गौरतलब है कि CDS जनरल बिपिन रावत आईएमए के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे। उनके अंतिम संस्कार के मात्र एक दिन बाद आयोजित हुए इस कार्यक्रम को बहुत सादे तरीके से मनाया गया।
बेटियों ने ही दी थी मुखाग्नि
गौरतलब है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गई थी। दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने एक ही चिता पर मुखाग्नि दी।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंगाई आदि मौजूद रहे।