वर्ष 2021 के गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था किंतु ब्रिटेन में कोरोना महामारी इस समय जोरों पर फैली हुई है। ब्रिटेन में कोरोना महामारी के कारण लगभग डेढ़ महीने का लॉकडाउन भी लगा हुआ है। ऐसी स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने भारत का दौरा रद् कर दिया है। ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने भारत के पीएम मोदी से फोन पर बात करके इसकी जानकारी दी तथा उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस महीने के अंत में भारत आने में असमर्थ होंगे। जॉनसन के अनुसार इस समय ब्रिटेन में रहना उनके लिए अत्यंत आवश्यक है। वह वहाँ पर रहकर देश में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन पर नजर रख सकेंगे।
ब्रिटेन में कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भी सबसे पहले ब्रिटेन में ही पाया गया, जिसके बाद से वहां कि सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाकर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।बोरिस ने कहा कि कोरोना के कारण फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लागू किया जा रहा है।
बोरिस ने सोमवार रात को देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल, लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहना होगा वह सिर्फ जरुरी काम के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ इंग्लैंड में कोविड-19 के मरीजों में पिछले एक सप्ताह में करीब एक तिहाई वृद्धि हुई है और उनकी संख्या करीब 27,000 हो गई है। यह संख्या अप्रैल में महामारी जब चरम पर थी उसके मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है। कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में अब तक 38 लोग संक्रमित हुए हैं।