बिहार में इस समय काफी पुराने दिग्गज नेता नदारद है मगर उन्होंने अपने सियासी पिच पर अपने उत्तराधिकारी यों को उतारा है जिसमें कई दिग्गज नेता अभिनेता केंद्रीय मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे बेटी दामाद आदि काफी लोग शामिल है। अगर हम बात करें तो उनमें शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा जो कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर बिहार में बांकीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और शरद यादव की बेटी सुहासिनी यादव मधेपुरा जिले की बिहारीगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी है वह लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से और छोटे बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर भी सीट से उम्मीदवार है।
दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह भी अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे हैं रामविलास के बेटे चिराग पासवान जो कि सांसद हैं मगर अपने पार्टी के 143 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में खड़ा किया है जीतन राम मांझी के दमाद देवेंद्र मांझी भी मखदुमपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं यह उनका पहला चुनाव है नरेंद्र यादव के दमाद निखिल मंडल भी जदयू के चुनाव चिन्ह मधेपुरा विधानसभा से उम्मीदवार है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह के करीबी अवधेश कुमार सिंह के बेटे कांग्रेस के टिकट पर गया जिले की वजीरगंज सीट से उम्मीदवार हैभाजपा के वरिष्ठ नेता रहे नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की मौत के बाद उनकी दूसरी पीढ़ी राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं उनके बेटे नितिन नवीन चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा ने उन्हें बांकीपुर विधानसभा की सीट से उम्मीदवार बनाया है वहीं जय प्रकाश यादव की पुत्री दिव्य प्रकाश मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से राजद की उम्मीदवार है 28 वर्षीय दिव्या प्रकाश का यह पहला चुनाव है गंगा प्रसाद जोकि सिक्किम के राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे संजीव चौरसिया हैं।
वह भी दीघा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत को जदयू ने बाबूबरही विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे राहुल कुमार जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं