उत्तर प्रदेश में आशिंक लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है। यूपी में अब 31 मई सुबह 7 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लागू रहेगा।ऐसे में अब यहाँ पर 31 मई तक लाॅकडाउन रहेगा।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को तेजी से कमी आई है, हालांकि मृत्यु के आंकड़े जरूर चिंताजनक हैं। वहीं, राहत की बात यह है कि देशभर में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 88 फीसद तक पहुँच चुकी है, वहीं दिल्ली में संक्रमण दर 3 फीसद के करीब पहुँच चुकी है।
कोरोना अलर्ट
◆ यूपी में अब 31 मई सुबह 7 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लागू
◆ वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल से संबंधित काम रहेंगे जारी
◆ माह अप्रैल के मुकाबले मई में कोरोना के मामलों में राहत
◆यूपी में पिछले 24 घण्टे में तीन लाख से ज्यादा रिकॉर्ड कोरोना जांच
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ऐसे में यूपी सरकार ने भी लॉकडाउन लगा कर कोरोना के संक्रमण को कम करने की कोशिश की है। योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू कह कर इसे प्रदेश में लगाया है। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल से संबंधित काम और अन्य आवश्यक, अनिवार्य सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
उत्तर प्रदेश के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इसस सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं ऐसे में 31 मई की सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।
कोरोना के मामलों में राहत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस वायरस से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत के साथ 6,046 नए मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार बताया कि संक्रमण के मामलों में कमी आई है उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आए थे और उसकी तुलना में आज सिर्फ 6,046 मामले आए जो 84.02 प्रतिशत कम हैं।
तीन लाख से ज्यादा कोरोना जांच
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य ने सैंपलों की जांच को लेकर नया रिकॉर्ड बनाने के साथ शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक जांच करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।