बरेली के किला थाने में तोड़फोड़ और शहर में तनाव की वजह बने प्रेमी जोड़े के तेवरों से पुलिस भी सकते में है। अजमेर से गिरफ्तारी के बाद बिलाल ने छात्रा से निकाह कर लेने का दावा किया है तो छात्रा भी उसके बचाव में पूरी ताकत से जुटी रही।
कानून के किसी मंझे खिलाड़ी की तरह छात्रा ने अपने कानूनी अधिकारों का पाठ पहले अस्पताल में मेडिकल स्टाफ को पढ़ाया फिर पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने भी एक के बाद एक दलीलें रखती रही।
पुलिस और अस्पताल स्टाफ के मुताबिक लड़की को जब मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया तो आधार कार्ड और हाईस्कूल के प्रमाण पत्रों को सामने रखकर उसने खुद के बालिग होने का दावा किया और मेडिकल परीक्षण कराने से इनकार कर दिया। छात्रा ने कहा कि वह बालिग हो चुकी है। इसके सभी प्रमाणपत्र उसके पास मौजूद हैं इसलिए वो ना मेडिकल कराएगी और ना ही घर जाएगी