आज धनतेरस के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 1438 जूनियर इंजिनियरों के इंजीनियरिंग के लिए नियुक्ति पत्र देकर धनतेरस का तोहफा दिया है उन्होंने इसके साथ साथ में चयनित लोगों से वार्तालाप भी की जिसमें से उन्होंने इस दौरान मेरठ के राशिद अली से बात की।
उन्होंने राशिद से पूछा कि चयन के लिए उन्हें कहीं से फतवा तो जारी नहीं करवाना पड़ा? उन्होंने राशिद से कहा कि चयन से लेकर पोस्टिंग तक उनकी सरकार ने किसी से भी कोई भेदभाव नहीं किया।
सरकार में रहकर निष्पक्ष और किसी भी भेदभाव के द्वारा चयन नहीं किया गया है इसीलिए सरकार में आने के बाद कार्यों में कोई भी ढिलाई नहीं हो रही गलत ढंग से चयन करेंगे तो गंदगी ही फैलती है।