कोरोना का संक्रमण एक बार फिर देशभर में तेजी से पांव पसार रहा है। वहीं, दूसरी ओर Omicron ने चिंता बढ़ा दी है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तमिलनाडु प्रशासन ने पाबंदी लगाने का निर्देश दिया है।
जारी निर्देश के अनुसार…
● प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए 10 जनवरी तक कोई शारीरिक कक्षाएं नहीं लगेंगी।
● वहीं, 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं और सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
● साथ ही शादी में 100 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है।
New COVID restrictions in Tamil Nadu: No physical classes for students of standard 1st to 8th till January 10; physical classes for students of standard 9th to 12th & colleges to be held following all protocols
Weddings to be allowed with 100 persons & funerals with 50 persons
— ANI (@ANI) December 31, 2021
वहीं, प्रशासन ने मॉल, आभूषण और कपड़ा की दुकानें, मॉल, थिएटर, ब्यूटी पार्लर, शोरूम, मनोरंजन पार्क और मेट्रो ट्रेनें 50% क्षमता पर संचालित करने का निर्देश दिया है।
इसके अतिरिक्त
● हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला और सोनीपत में लगी पाबंदी
● यहाँ सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क और जिम को बंद करने के आदेश दिए हैं।
● इसके अलावा मॉल और बाजार शाम पांच बजे ही बंद कर दिए जाएंगे। ये पाबदियां 12 जनवरी तक लागू रहेंगी।
● राजस्थान में पिछले 24 घंटे में नए मामलों की संख्या 773 से बढ़कर 963 हो चुकी है यानि पिछले 24 घंटे में मामलों में 24.6 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है।
● झारखंड राज्य भर में पिछले चौबीस घंटों में सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या 753 है। कोरोना के केस हर दिन रिकॉर्ड संख्या में बढ़ रहे हैं।
● पश्चिम बंगाल में 3 जनवरी से लग सकता है आंशिक लॉकडाउन, कोलकाता में तीन दिनों तिगुने हुए Covid-19 केस