दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन धीरे-धीरे दुनिया के दूसरे देशों में भी तेजी से फैल रहा है। कुल 38 देशों के साथ अब भारत में ओमिक्रोन का तीसरा मामला पाया गया है इससे पहले कर्नाटक में दो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए थे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का यह नया वैरिएंट दो हफ्तों में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित 38 देशों में फैल चुका है। हालांकि, इससे किसी की मौत की सूचना नहीं । विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कहा है कि यह निर्धारित करने में हफ्तों लग सकते हैं कि वैरिएंट कितना संक्रामक है। क्या यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है और इसके खिलाफ कितने प्रभावी उपचार और टीके हैं।
भारत मे ओमिक्रोन
● कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट अब भारत में पैर पसारता जा रहा है।
● अब गुजरात में एक 72 साल के बुजुर्ग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं ।वे जिम्बाब्वे से लौटे थे।
●गुजरात के जामनगर में यह पहला ओमिक्रोन का मामला है।
● इससे पहले कर्नाटक में 2 संक्रमित मिले।इन दोनों की उम्र 66 साल और 46 साल थी।
● इस वेरियंट से किसी के मरने की जानकारी अभी तक नहीं है।
●कर्नाटक में विदेश से आने वाले लोगों ने जांच से बचने के लिए एयरपोर्ट पर अपनी गलत जानकारी दर्ज कराई।
● ऐसे कुल 13 लोग सामने आए हैं, जिन्होंने गलत मोबाइल नंबर की जानकारी साझा की है।
● इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि न ही अपना फोन बंद और न ही नॉट रीचेबल हों।
● हाई रिस्क वाले देशों से मुंबई आने पर 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है।
● मुंबई मेयर ने संक्रमित रोगों के लिए 10 एंबुलेंस स्टैंड बॉय में रखी।
●ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्रियों ने सरकार की बढ़ाई चिंता, बेंगलुरू से अब तक ऐसे 10 दक्षिण अफ्रीकी यात्रियों के लापता होने की खबरें सामने आ चुकी हैं।
●तमिलनाडु के मदुरै में जिला कलेक्टर अनीश शेखर ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सख्ती का सहारा लेते हुए वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।
● नए अध्ययन में सामने आया है कि पहले संक्रमित हो चुके लोगों को दोबारा संक्रमण होने का खतरा तीन गुना तक ज्यादा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने गुजरात स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह जानकारी दी है।
Jamnagar man who returned from Zimbabwe found infected with Omicron variant of COVID-19: Gujarat health department
Jamnagar man who returned from Zimbabwe found infected with Omicron variant of COVID-19: Gujarat health department
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2021
इसके अतिरिक्त
● अमेरिका में इस वैरिएंट के दो मामले दर्ज किए गए हैं।
● ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में तीन छात्र इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं।
● नॉर्वे में पिछले हफ्ते ओस्लो में एक कार्यालय में क्रिसमस पार्टी के बाद कम से कम 13 लोगों में कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है।
● मलेशिया में भी 19 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आने वाले एक विदेशी छात्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की सूचना दी है।
● श्रीलंका में भी इस तरह का एक मामला पाया गया है। यह व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से लौटा था।
●दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,352 नए मामले सामने आए हैं और 70 लोगों की मौत हो गई।
5 साल से कम उम्र के बच्चों में खतरा ज्यादा
ओमिक्रॉन पर दक्षिण अफ्रीका में हुए अध्ययन में पाया गया कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ओमिक्रॉन का खतरा ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने बच्चों व युवाओं को संक्रमित नहीं किया था लेकिन तीसरी लहर में युवा इसकी चपेट में आए थे और अब ओमिक्रॉन के प्रांरभिक निष्कर्ष बता रहे हैं कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।
क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा हुआ छोटा
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा छोटा किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी। 9 दिसंबर को टीम साउथ अफ्रीका जाने वाली थी। वहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी020 मैच खेले जाने थे। अब टी 20 मैच बाद में खेले जाएंगे।
24 घंटे में कोरोना के 8603 मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 8603 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 415 लोगों की मौत की पुष्टि हुई तो वहीं 8190 लोग ठीक होकर घर लौट गए। अब देश में कोरोना के 99974 सक्रिय मामले बचे हैं।