भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है। खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ प्रतिबंधो का एलान कर दिया है।
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सार्वजनिक परिवहन को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्णय के बाद लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई वहीं इस बीच लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े एक युवक ने बताया कि मैं यहाँ एक घंटे से रूका हुआ हूँ। मेट्रो स्टेशन के बाहर इतनी लंबी लाइनें हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अंदर कैसे जाऊं। मुझे लाइन में ही घंटों लग जाएंगे।
#WATCH दिल्ली में कोविड मामले बढ़ने के कारण सार्वजनिक परिवहन को 50% क्षमता के साथ चलाने के निर्णय के बाद लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/2Pn5tAPe3X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2021
डेल्टा वेरिएंट से अधिक आ रहे ओमीक्रोन केस
दिल्ली में डेल्टा वेरिएंट पर अब ओमीक्रोन भारी पड़ रहा है। राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक के जीनोम सिक्वेसिंग में सामने आया कि कुल सैंपल में से ओमीक्रोन वेरिएंट के केस 38 परसेंट हैं। कुल 468 पॉजिटिव केस में से डेल्टा वेरिएंट के 31 परसेंट केस थे। वहीं, कुल पॉजिटिव केस में से 30 परसेंट केस अन्य वेरिएंट के थे।
● ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 238 मामले राजधानी दिल्ली में हैं।
● महाराष्ट्र 167 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
● गुजरात 97 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
● राजस्थान (69),
● तेलंगाना (62),
● तमिलनाडु(45) में मामले हैं।
भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 हो गई है। दिल्ली 238 मामलों के साथ पहले स्थान पर आ गई है। वहीं महाराष्ट्र 167 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है।
781 Omicron cases in India so far. 9,195 new COVID19 cases reported in the last 24 hours, active caseload at 77,002 pic.twitter.com/T856yGqZ0k
— ANI (@ANI) December 29, 2021
दिल्ली में जारी रहेगा येलो अलर्ट
CM केजरीवाल ने DDM की बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में अभी येलो अलर्ट ही रहेगा जारी। येलो अलर्ट के तहत जारी गाइडलाइंस का कड़ाई से जमीनी स्तर पर पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
देश में बीते 24 घंटे में 9195 मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है जबकि 302 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है। 302 और संक्रमितों की मौत के बाद कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार के आंकड़े तुलना में आज कोरोना के मरीज 44 फीसदी तक बढ़े हैं।
वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में लगभग दोगुने बढ़ गए हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 923 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1 परसेंट को पार कर गई। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 71696 टेस्ट किए गए। राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है। वहीं, 55 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।