Highlights:
- Omicron in India
- How many cases in India of Omicron?
- Is Omicron spreading fast in India?
- Omicron in india cases
दुनिया के 89 देशों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट मिल चुका है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चलते इसके केस 1.5 से 3 दिनों में दोगुने हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी देते हुए सदस्य देशों को तकनीकी जानकारी में बताया है कि इस बात का प्रमाण मिला है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है।
टीकाकरण की तेज रफ्तार के साथ ही उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना का कहर मंद पड़ेगा लेकिन अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देशों में रोज आ रहे रिकॉर्ड कोविड केसों ने एक बार फिर से सख्त प्रतिबंधों की वापसी के लिए मजबूर कर दिया है।
● फ्रांस (France) ने नए साल के जश्न के दौरान आतिशबाजी पर रोक लगा दी है।
● डेनमार्क (Denmark) ने थियेटर, कंसर्ट हॉल, मनोरंजन पार्क एवं संग्रहालय बंद कर दिए हैं।
● आयरलैंड (Ireland) ने पब एवं बार में रात आठ बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया है तथा घर के अंदर एवं बाहर के कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति सीमित कर दी है।
● डच सरकार (Dutch Government) के मंत्री विशेषज्ञ समिति की सलाह पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे हैं जिसने पहले से चल रहे आंशिक लॉकडाउन को सख्त करने की सिफारिश की है।
● नीदरलैंड (Netherlands) ने क्रिसमस पर लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।
● अमेरिका (United States) के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 21,000 से अधिक मामले सामने आए, जो देश में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।
● ब्रिटेन (Britain) में भी रोज आ रहे ताबड़तोड़ केसों के बीच फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है।
● ब्रिटेन (Britain) में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 93,045 मामले सामने आए।
● लंदन (London) के अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 28.6 प्रतिशत बढ़कर 1,534 हो गई है।
● जर्मनी (Germany) ने ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच ब्रिटेन को उच्च जोखिम की श्रेणी में शामिल कर वहाँ से आने वाले लगभग सभी यात्रियों पर सोमवार से अस्थायी रोक लगा दी है।
● भारत में अभी तक कोरोना के नए केस बढ़ने शुरू नहीं हुए हैं लेकिन ओमिक्रॉन के मामले जरूर तेजी से बढ़ रहे हैं।
● महाराष्ट्र में सर्वाधिक ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में चिंता यह है कि क्या भारत में ओमिक्रॉन के कारण कोरोना की तीसरी लहर आएगी।
● शनिवार को देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 30 नए केस सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 26 नए केस सामने आए थे।
● पिछले तीन दिनों से देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इस तरह देश में अब तक ओमिक्रॉन के 143 केस दर्ज हो चुके हैं।
● देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चल पाया है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ये देश में चिंता का कारण है। हालांकि एक्सपर्ट्स ने कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाने की बात कही है।
● शनिवार को देश में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 30 नए केस सामने आए।इसमें तेलंगाना में 12, महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 6 और केरल में 4 नए मामले शामिल हैं। देश में लगातार तीसरे दिन ओमिक्रॉन मामलों में सबसे अधिक एक दिवसीय वृद्धि देखी गई है।
WHO ने कहा- हमने 26 नवंबर को ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न का दर्जा दिया था। हालांकि हमें नहीं पता कि यह नया वैरिएंट कितना गंभीर साबित हो सकता है। अभी तक इस वैरिएंट के बारे में बहुत कम डेटा मौजूद है, उसके हिसाब से कुछ कहना मुश्किल है। ओमिक्रॉन पर वैक्सीन के प्रभाव के बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने चिंता जाहिर की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ पॉल ने कहा कि दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है और इसे लगातार बढ़ाया ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर केस की जीनोम सीक्वेंसिंग करना संभव नहीं होगा। यह बीमारी को पहचानने का नहीं, बल्कि महामारी का आंकलन और इसकी निगरानी करने का टूल है। हम इस बात का भरोसा दिला सकते हैं कि फिलहाल पर्याप्त सिस्टेमैटिक सैंपलिंग की जा रही है।
संक्रमण दर को बढ़ाएगा सर्दी का मौसम
वीके पॉल ने कहा कि हालांकि यूरोप में लोगों के भर्ती होने की दर बहुत कम है और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई दबाव नहीं है फिर भी हालात डरावने हैं।उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।ठंडा मौसम भी वायरस का संक्रमण फैलाने में मददगार साबित होगा हालांकि अभी हालात स्थिर हैं लेकिन हमें सावधानी बरतनी चाहिए।
WHO एडवाइजरी का हवाला देते हुए देश की स्वास्थ्य संस्थाओं ने लोगों से अपील की है कि वे ओमिक्रॉन को हल्का मानकर उसके प्रति लापरवाह न हो जाएं, क्योंकि ओमिक्रॉन से जुड़े सारे तथ्य सामने नहीं आए हैं। उन पर रिसर्च जारी है।