Corona Updates: कोरोनावायरस की स्थिति भारत में बद से बदतर होती जा रही हैभारत में हर दिन 60000 से अधिक मामले सामने आ रहे है. 14 अगस्त, 2020 की सुबह तक देश में COVID-19 के कुल मामले 24.61 लाख हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 1,007 मरीजों की मौत हो गई, और 64,553 नए केस दर्ज किए गए हैं,
Spike of 64,553 cases and 1007 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The #COVID19 tally in the country rises to 24,61,191 including 6,61,595 active cases, 17,51,556 discharged/migrated & 48,040 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/WqClKQSJcc
— ANI (@ANI) August 14, 2020
वहीं, देश में अब तक कुल 24,61,190 कोरोना के मामले हो चुके हैं. इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 17 लाख के पार चल रही है. अब तक 17,51,555 लोग कोरोना से जीत चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 55,573 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 70.17% चल रहा है. देश में कोरोना कुल मामलों में से 26.88 फीसदी केस एक्टिव हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या लगभग डेढ़ लाख के पार पहुंच चुकी है। जबकि राजधानी में कोरोना संक्रमितों में से 4100 से ज्यादा लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि दिल्ली में 90 फीसदी कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ भी हुए हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस केसों ( Coronavirus Case in World ) की कुल संख्या बढ़कर 2.07 करोड़ हो गई है। इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतें 752,000 से अधिक हो गई हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ( Johns Hopkins University ) के अनुसार शुक्रवार की सुबह तक ही कोरोना केसों की संख्या 20,764,220 थी, जबकि इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 752,893 हो गई है। दरअसल, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ( CSSE ) ने शुक्रवार को अपना नवीनतम अपडेट जारी किया है। CSSE के अनुसार, अमरीका अभी तक दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण से प्रभावित देश बना हुआ है। यहां पर कोरोना के कुल मामले 5,248,172 और मौतों की संख्या 167,092 है। जबकि ब्राजील 3,164,785 संक्रमण और 104,201 मौतों के साथ दूसरे पायदान पर है।