Corona’s latest update: कोरोना एक बार फिर देश दुनिया में तबाही मचाने के बाद फिर से अपना सर उठाने के लिए तैयार है। पिछले कुछ समय से कोरोना में राहत होने के बाद अचानक से फिर कोरोना के केस में वृद्धि देखी जा रही है।
Today’s corona update : ANI से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,016 नए केस उभरकर सामने आए हैं मिली जानकारी के मुताबिक 1,396 लोगों के स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ है। देश में अभी भी कोरोना के 13,509 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,016 नए मामले सामने आए हैं और 1,396 लोग ठीक हुए हैं।
सक्रिय मामले-13,509 pic.twitter.com/yDEKZWl9CY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस वृद्धि को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ आज बैठक कर कोरोना के केसों की समीक्षा करेंगे। उम्मीद जताई गई है कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी व LNJP समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक शामिल होंगे।
देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज 12:00 बजे की गई आपात बैठक में कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। कहा जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में कोरोना केस में वृद्धि को लेकर कल बैठक करेंगे। आपको बता दें कि कोरोना के वृद्धि को देखते हुए दिल्ली में फिलहाल अभी किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई और न ही किसी प्रकार के प्रतिबंध की कोई चर्चा है।
दूसरी ओर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। कहीं से कोरोना को लेकर कोई भी गंभीर सूचना नहीं है। देश में कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए तैयारी पूरी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना के केसों में जब भी वृद्धि दर्ज की जाती है तो उत्तर प्रदेश के आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ व नोएडा में केसों की बढ़ोत्तरी सबसे पहले देखी जाती है। फिलहाल ऐसे जनपदों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि ICMR ने देशभर के अपने 30 से ज्यादा केंद्रों पर संक्रमित मरीजों के नमूनों की जांच की। जांच के बाद संक्रमित मरीजों के लिए गए नमूनों में कोरोना वायरस के साथ साथ H1N1, H3N2 जैसे ए टाइप इन्फ्लूएंजा और बी टाइप इन्फ्लूएंजा यानी यामागाटा और विक्टोरिया वायरस फैलने की भी पुष्टि हुई।