लखीमपुर खीरी 12 जुलाई 2020: लखीमपुर में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस मिले इसके अतिरिक्त एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट अन्य लैब से प्राप्त हुई है। पहला कोरोना पॉजिटिव मामला जिला मुख्यालय के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी से मिला है। जो हाल ही में जैसलमेर से आया है।
दूसरा कोरोना पॉजिटिव जिला मुख्यालय के मोहल्ला शाहपुरा कोठी का निवासी है।
तीसरी कोरोना पॉजिटिव महिला विकास खंड पसगवां के ग्राम मकसूदपुर की है, जो बरेली से वापस आई है। इनकी बहन पूर्व में संक्रमित पाई जा चुकी है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज KGMU में एडमिट है
इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाए गया हैं। जो तहसील गोला का निवासी है। इसका भाई भी लखनऊ में संक्रमित पाया गया था।
अतः इस प्रकार पूरे लखीमपुर में कुल 154 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिनमें से 115 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में कुल 39 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस हैं~