बीसलपुर मोहल्ला पटेल नगर निवासी व 130 विधानसभा क्षेत्र बीसलपुर के संभावित प्रत्याशी हरिपाल सिंह लोधी ने यूपी 2022 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर काफ़ी समय पहले ही गांवों का भ्रमण कर जनसम्पर्क शुरू कर दिया था।
इसी क्रम में हरि पाल सिंह लोधी ने घर-घर अभियान के तहत ग्राम कबूलपुर, पूरनापुर, जगीपुर जैतपुर, मुड़िया कुण्डरी, मुड़िया हुलास, कोकिला, कोकिली, कटकवारा, पुरैना और टुहलिया आदि एक दर्जन से ज्यादा गावों का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के द्वारा किए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताया तथा वर्तमान सरकार की असफलता, जुमले एवं वादाखिलाफी को उजागर किया ।
हरिपाल सिंह लोधी ने एक ओर जहाँ समाजवादी सरकार द्वारा चलाई गई 108, 102 ,112 पुलिस सेवा , कन्या विद्याधन, लोहिया आवास, मेट्रो ट्रेन, एक्सप्रेस-वे जैसी योजनाओं को विस्तार से बताया वह दूसरी ओर वर्तमान सरकार के द्वारा धर्म हिंदू- मुसलमान का तुष्ट्रिकरण, हिंदुस्तान-पाकिस्तान एवम धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट की राजनीति करने की रणनीति को उजागर किया।
लोधी ने कहा वर्तमान सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए गए एक भी पूरा नहीं किया गया एक दर्जन गांव के भ्रमण के दौरान क्षेत्र के हजारों लोग विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।