कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश में एक बार फिर से लॉकडाउन की चर्चाओं को हवा दे दी है। कई राज्यों में स्कूलों का बंद होना भी शुरू हो गया है। कई राज्यों ने रात्रि कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी है।
लखनऊ समेत पूरे यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले और ठंड को देखते हुए सरकार ने 10वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 150 और यूपी में 952 कोरोना के मामले रिपोर्ट होने के बाद सरकार को इस दिशा में फैसला करना पड़ा।
पिछले कई दिनों से लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन के केस भी डेढ़ दर्जन से अधिक हो चुके हैं। लिहाजा अभिभावकों की चिंता बढ़ रही थी।ऐसे में स्कूलों को बंद करने की मांग अभिभावकों की ओर से लगातार की जा रही थी। अब मकरसंक्राति के बाद तत्कालीन स्थिति को देखकर स्कूलों को पुनः खोलने या न खोलने पर विचार होगा।
शासन के निर्देशानुसार…
● यूपी में कक्षा 10 तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश रहेगा।
● इस अवधि में 15 से 17 वर्ष के उम्र वाले बच्चों का टीकाकरण जारी रहेगा।
● जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक होगी, वहाँ जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी।
● शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता नहीं हो सकेगी।
● खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति नहीं होगी।
●रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू अब रात 10 से प्रातः छह बजे तक लागू होगा। यह व्यवस्था 6 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी होगी।
शनिवार को देश के विभिन्न राज्यों में संक्रमण के कुल मामले 27,553 हो गए थे। वहीं, देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी 1500 से अधिक मामले आ चुके हैं। अब तक 23 राज्यों में इस वैरिएंट के संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है।