तमाम कोशिशों के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के 4404 मामले सामने आए. राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 63 लोगों की जान गई है.
पांच राज्यों से सबसे अधिक मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटों में, पांच राज्यों – महाराष्ट्र (10,483), आंध्र प्रदेश (10,171), कर्नाटक (6,670), तमिलनाडु (5,880) और उत्तर प्रदेश (4,404) से सबसे अधिक मामले सामने आए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह कहा कि पिछले 24 घंटों में 61,537 नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए है, भारत में कोरोनो वायरस के कुल मामले 2,088,611 तक पहुंच चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार चौथे दिन है कि भारत ने दुनिया भर में एक ही दिन में सबसे अधिक ताजे संक्रमण दर्ज किए हैं। भारत में महामारी की शुरुआत से संक्रामक बीमारी से जुड़ी 42,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं; पिछले 24 घंटों में 933 मरीजों की मौत हुई।