देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच बच्चों को वैक्सीन लगाने का अभियान 3 जनवरी से शुरू होने वाला है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया आज 1 जनवरी से शुरू हो गई है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस पर ऐलान किया था कि देश में 15 से 18 साल के सभी बच्चों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन 3 जनवरी से लगाई जाएगी।
केंद्र सरकार 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। वयस्कों की तरह अब बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।बच्चों को अभी कोवैक्सीन लगाई जाएगी।
वर्ष 2022 में हमें अपनी गति को और तेज़ करना है। कोरोना की चुनौतियां हैं, लेकिन कोरोना भारत की रफ्तार नहीं रोक सकता है। भारत पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना से भी लड़ेगा और अपने राष्ट्रीय हितों को भी पूरा करेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/YRotaMJsn0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2022
कोविन ऐप पर 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए शनिवार सुबह रजिस्ट्रेशन खुलते ही कई पैरंट्स ने अपने बच्चों के लिए स्लॉट बुक करवा लिए। दिल्ली में कोविन पोर्टल पर कई सेंटर्स पर अब 3 जनवरी की डेट बुक हो चुकी है। बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। दिल्ली में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन फ्री के साथ पेड भी रखी गई है।
दिल्ली सरकार ने अपने 1,000 से ज़्यादा सेंटर तैयार किए हैं, हमारे पास 3 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता है: 3 जनवरी से शुरू हो रहे 15-18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/1Kx3EREbcx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2022
● दिल्ली में भी 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू।
● दिल्ली में इसको फ्री के साथ पेड भी रखा गया है, टीके की कीमत 1200 से 1400 रुपये तक।
● दिल्ली के कई पैरंट्स ने स्लॉट बुक करवाए, 3 जनवरी का स्लॉट कई सेंटरों पर फुल हुआ।
● उत्तर-पूर्व दिल्ली में कुल 12 केंद्रों पर लगेगा बच्चों को वैक्सीन डोज
● ओमीक्रोन के बढ़ते केस को देखते हुए पीएम मोदी ने पिछले साल की थी बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा
●दिल्ली में सभी 11 जिलों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू तो कर दिया है लेकिन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली जैसे कुछ जिलों के सेंटर शनिवार दोपहर तक कोविन पर नहीं दिख रहे थे।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वे सभी लोग जिनका जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है वे सभी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही वैक्सीनेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। बच्चों पर वैक्सीन असरदार साबित हुई है। भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन का ट्रायल किया था जो असरदार साबित हुआ है।
बच्चों के लिए को-वैक्सीन
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जानकारी दी है कि 15-18 आयु वर्ग को भारत बायोटेक कंपनी द्वारा तैयार की गई ‘कोवैक्सिन’ की खुराक दी जाएगी। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘कोवैक्सिन’ की समुचित खुराक भेज दी गई है।
वैक्सीन लगाए तो इन प्रोटोकॉल का करें पालन
केंद्र सरकरा की ओर से जानकारी दी गई है कि 15-18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। टीकाकरण के प्रभाव को देखने के लिए लाभार्थियों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा और 28 दिनों के बाद ही वैक्सीन की दूसरी खुराक लगेगी।