कोरोना वायरस कहर के बीच चीन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. चीन ने कहा है कि चिकन से भी कोरोना वायरस फैल रहा है. हालांकि यह चिकेन एक विशेष देश से निर्यात होता है. वहीं चीन ने इसे देखते हुए एहतियातन एडवाइजरी जारी किया है.
सीबीएस न्यूज रिपोर्ट के अनुसार चीन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ब्राजील से आने वाली चिकेन में कोरोना का लक्षण देखा गया है. इस चिकेन से लोगों में भी वायरस फैल रहा है. चीन ने इसके बाद एडवाइजरी जारी की है.
इसपर स्वास्थ्य संगठन (WHO क्या कहा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन (China) के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उसने ब्राजील से भेजे गए फ्रोजन चिकन विंग्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने की बात कही थी. WHO ने कहा कि अभी तक पैक्ड या फ्रोजन फ़ूड के लिए कोरोना संक्रमण फैलने के कोई सबूत नहीं है इसलिए लोगों को इसे इस्तेमाल करने से नहीं डरना चाहिए. चीन ने बीते हफ्ते ही दावा किया था कि यांताई शहर में इक्वाडोर से भेजी गईं समुद्री झींगा मछली भी संक्रमित पाई गयी थी, हालांकि इसके स्पष्ट सबूत अभी तक साझा नहीं किये गए हैं.
People should not fear spread of COVID-19 in food, packaging: WHO https://t.co/ecGVZImsBd pic.twitter.com/rL7cVHZSla
— Reuters (@Reuters) August 14, 2020
WHO ने कहा कि लोगों को खाने की चीजों चाहे वे पैक्ड हैं या फ्रोजन से फिलहाल घबराने जैसी कोई वजह नहीं है. हमें इस बात का एक भी सबूत नहीं मिला है कि फ्रोजन फ़ूड के लिए कोरोना वायरस फ़ैल रहा है. लोगों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए. ऐसा कोई सबूत नहीं है की फ़ूड चेन के जरिए वायरस का ट्रांसमिशन हुआ है, लोग आराम से ये खाने की चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं. WHO की एपिडेमोलॉजिस्ट मारिया वां केरखोव ने कहा चीन के दावे पर भरोसा करना मुश्किल है. उन्होंने फ्रोजन फ़ूड के हजारों पैकेट की जांच की और उसमें से मुश्किल से 10 को संक्रमित पाया, ये संख्या इतनी कम है कि इसपर ध्यान नहीं दिया जा सकता.