देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर में मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज देने की तैयारी कर ली गई है।आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity है, उनको वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी।
भारत में आज यानी सोमवार से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 60 साल के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोविड-19 टीका की बूस्टर डोज यानी एहतियाती खुराक लगाई जाएगी।सरकार की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। तीसरी लहर के खतरे के बीच बूस्टर डोज को काफी जरूरी माना जा रहा है।पीएम मोदी ने बीते 25 दिसंबर को इसकी घोषणा की थी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माना गया है, जहाँ फरवरी से विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर स्मरण कराया गया है।
उन्हों ने लिखा देश सुरक्षित करने वाली हेल्थ आर्मी की सुरक्षा सरकार कर रही सुनिश्चित।
क़रीब 1 करोड़ से अधिक हेल्थ व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ नागरिकों को उनकी #PrecautionDose हेतु रिमाइंडर SMS भेजे गये है। COWIN पर अपॉइंटमेंट पहले से शुरू है। कल से डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
देश सुरक्षित करने वाली हेल्थ आर्मी की सुरक्षा सरकार कर रही सुनिश्चित।
क़रीब 1 करोड़ से अधिक हेल्थ व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ नागरिकों को उनकी #PrecautionDose हेतु रिमाइंडर SMS भेजे गये है। COWIN पर अपॉइंटमेंट पहले से शुरू है। कल से डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 9, 2022
उन्होंने ट्वीट किया कि हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ आयु के लोगों को डॉक्टर की सलाह पर #PrecautionDose देने का कार्यक्रम आज से देशभर में शुरू हो रहा है।
PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में सरकार प्राथमिकता के साथ हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स को अतिरिक्त सुरक्षा कवच देने हेतु प्रतिबद्ध है।
हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ आयु के लोगों को डॉक्टर की सलाह पर #PrecautionDose देने का कार्यक्रम आज से देशभर में शुरू हो रहा है।
PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में सरकार प्राथमिकता के साथ हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स को अतिरिक्त सुरक्षा कवच देने हेतु प्रतिबद्ध है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 10, 2022
सरकार की घोषणा के मुताबिक, प्रीकॉशन डोज के लिए किसी को भी कोविन एप पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा है।
प्रीकॉशन डोज के सिर्फ वही पात्र होंगे। जिनका दूसरी और तीसरी खुराक के बीच 9 महीने का अंतर है। यानी अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह तक दूसरी खुराक पूरी करने वाले ही फिलहाल प्रीकॉशन डोज के पात्र हैं।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा।
कहा गया है कि अगर आपको वैक्सीन की तीसरी डोज लगी है तो हमेंशा की तरह एक सर्टिफिकेट आपको रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर दिया जाएगा। उसमें तारीख से लेकर दूसरी जरूरी जानकारी मौजूद रहेगी साथ हीअगर बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं तो अपने साथ वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र जरूर साथ लेकर जाएं।उसी के आधार पर आपको वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि 10 जनवरी से देश में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी, तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर और 2.75 करोड़ पहले से बीमार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की एहतियात खुराक मिलना शुरू होगी।