देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है जिससे हड़कंप मच गया है। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती यह 37 वर्षीय मरीज हाल ही में तंजानिया से लौटा था फिलहाल उसमें कोई गम्भीर लक्षण नहीं हैं।
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के अब तक 5 केस पाए जा चुके हैं।ओमिक्रॉन Omicron को लेकर देशभर में अलर्ट है। दिल्ली में पाए गए ओमिक्रॉन Omicron के 1 केस को मिलाकर देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के 5 केस पाए जा चुके हैं।
The Tanzania returnee experienced sore throat, weakness & body ache. His contact tracing is being done. He had taken both doses of COVID19 vaccine due to which he had mild symptoms: Dr. Suresh Kumar, MD, LNJP Hospital on Delhi's first Omicron case admitted at the hospital pic.twitter.com/SkpdRki6nf
— ANI (@ANI) December 5, 2021
इसके अतिरिक्त
● देश में अब तक ओमिक्रॉन का यह पांचवां मामला सामने आया है।
● कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पहले दो मामले सामने आए।
● शनिवार को संक्रमण का तीसरा और चौथा मामला गुजरात के जामनगर और महाराष्ट्र के डोंबिवली से सामने आया था।
● इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रोकने का आग्रह किया था।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया कि दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस मिला है।
First omicron case detected in Delhi. The patient admitted to LNJP Hospital had returned from Tanzania. Till now, 17 people who tested positive for Covid have been admitted to the hospital: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/TwbXFpt3jV
— ANI (@ANI) December 5, 2021
अब तक कोविड के लिए कोविड पॉजिटिव पाए गए 17 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमिक्रॉन संक्रमित इस मरीज को भी एलएनजेपी अस्पताल में रखा गया है। हमने उनको अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है।
All 17 COVID19 patients admitted at LNJP are in stable condition. Most patients are asymptomatic. 4 more people have been admitted today. A special team has been constituted to attend to Omicron cases: Dr. Suresh Kumar, MD, LNJP Hospital
— ANI (@ANI) December 5, 2021
जैन ने बताया कि जो बाहर से आ रहे हैं उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP अस्पताल में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं। 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई है जिसमें से 1 ओमिक्रोन का मरीज लग रहा है। फाइनल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि यह दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है।
गौरतलब है कि कोविड -19 के एक नए ओमिक्रॉन वैरिएंट B.1.1.1.529 के बारे में पहली बार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया गया था।
WHO ने कहा
● डब्ल्यूएचओ के अनुसार पहला ज्ञात ओमिक्रॉन वैरिएंट इस साल 9 नवंबर को एकत्र किए गए सैंपल से सामने आया था।
● 26 नवंबर को, WHO ने नए COVID-19 वैरिएंट को B.1.1.529 का नाम दिया, जिसे दक्षिण अफ्रीका में ‘ओमिक्रॉन’ के रूप में पाया गया है।
● डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन को ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में वर्गीकृत किया है। म्यूटेंट की खोज के बाद से दर्जनों देशों ने दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं।
● डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा था कि 23 देशों में नए ओमिक्रॉन कोविड वैरिएंट की पुष्टि की गई है और उनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
देश में ओमिक्रॉन के 5 मरीज
भारत में अब कोरोना के ओमिक्रॉन के 5 मरीज हो चुके हैं। इनमें से दो कर्नाटक, एक गुजरात और एक महाराष्ट्र से हैं। इसके बाद अब पांचवां मरीज दिल्ली में पाया गया है।
देश में क्या हालात
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आने से जहाँ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,33,255 हो गई, वहीं बिहार में आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के बाद देश में एक दिन में संक्रमण से मृत्यु के 2,796 मामले सामने आने के बाद महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4,73,326 हो गई हैम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई।